ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बताया क्या इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लेंगे आईपीएल में हिस्सा 1

दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस ने क्रिकेट को बुरी तरह प्रभावित किया है. बीसीसीआई ने एहतियात बरतते हुए 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. अब इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने स्वीकार किया है कि आईपीएल, टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेस्ट टूर्नामेंट है. असल में साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने में पुरुष टी20 विश्व कप खेला जाना है.

टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल बेस्ट प्लेटफॉर्म

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बताया क्या इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लेंगे आईपीएल में हिस्सा 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर महीने में आईसीसी टी20 पुरुष विश्व कप खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई थी. मगर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे दुनिया के क्रिकेट कार्यक्रमों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर स्थगित कर दिया गया है. अब ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से कहा,

जब ये संकट शुरू हुआ उससे पहले हम अपने खिलाड़ियों के साथ आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. टी 20 विश्व कप के लिहाज से, इससे बेहतर ग्राउंडिंग नहीं, इससे बेहतर अभ्यास नहीं, उनके लिए तैयार होने के लिए इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं है.

सभी का स्वास्थ्य सर्वोपरि

चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं. 200 से अधिक देशों में लाखों लो अब  तक इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं तो वहीं हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब भारत में भी स्थिति वक्त से साथ बिगड़ती नजर आ रही है. वहीं आईपीएल 2020 का इस साल खेला जाना मुश्किल नजर आ रहा है. लैंगर ने भी स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कहा,

लेकिन जाहिर है कि चीजें बहुत बदल गई हैं. न केवल हमारे अपने खिलाड़ियों, बल्कि हमारे देश और भारत का स्वास्थ्य भी सर्वोपरि है.

बता दें, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशवासियों से हाथ जोड़कर घरों में रहने की अपील की. साथ ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया.

टीम चयन में नहीं होगी मुश्किल

आईपीएल

Advertisment
Advertisment

अब तक आईसीसी टी20 विश्व कप से वंचित ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस बार घरेलू सरजमीं पर फेवरेट टीमों में से एक होगी. ऑस्ट्रेलिया के पास तमाम मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. अब टी20 विश्व कप के चयन के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच लैंगर ने कहा,

मैं इस बारे में ज्यादा चिंता नहीं है. हमारे विश्व कप में एक या दो जगहें खाली हैं. यह बहुत सुलझी हुई टीम है. हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेला.