केएल राहुल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में किंग्ल इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए केएल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है।

जीत के बाद भी केएल राहुल ने बताई टीम की कमी

किंग्स इलेवन पंजाब

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने 8 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की। इस मैच में पंजाब के कप्तान इन फॉर्म केएल राहुल ने 49 गेंदों पर 5 छक्कों व 1 चौके की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली।  इस कप्तानी पारी के लिए केएल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस खिताब को जीतने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में केएल राहुल ने कहा,

“मुझे इस बात का कोई आईडिया नहीं है, शायद ये हमारा सर्वश्रेष्ठ था। मेरे पास इस मैच के लिए शब्द भी नहीं हैं। हमें पता था कि हमें इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। हम अंक तालिका में जिस स्थान पर हैं, उससे कहीं बेहतर टीम हैं। यह बस आराम के लिए बहुत करीब है, खुश है कि हमने लक्ष्य को हासिल किया। एक टीम के रूप में हम निराशाजनक रहे हैं। इससे निराशा हो सकती है। हमारी स्किल अच्छी थी, लेकिन हम मिले हुए बड़े मौकों को भुना नहीं पाए। बात जीत और हार की नहीं है, ये एक आदत बन जाती है। उतार-चढ़ाव हैं जैसे यह रोलर-कोस्टर।”

शेर को भूखा रखना है जरुरी

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 में पहली बार क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्हें नंबर-3 पर भेजा। जहां, गेल ने 25 गेंदों में 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा,

“हम चाहते थे कि यह जीत ग्रुप में कुछ आत्मविश्वास लाए। कप्तान के रूप में यह मेरा पहला सीजन है और हर मैच में जीत दर्ज करने का प्रयास करता हूं। व्यक्तिगत प्रदर्शन बहुत ज्यादा दिमाग में नहीं रहता हैं। क्रिस गेल पिछले कुछ हफ्तों में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। लेकिन, वह 41 साल की उम्र में भी खेलने के लिए भूख रखते हैं। वह हमेशा पहले दिन से खेलना चाहते थे।”

“वह कड़ी मेहनत कर रहे थे, वह पार्क में रहना चाहते थे। शेर को भूखा रखना जरूरी है। वह जहां भी बल्लेबाजी करता है, वह खतरनाक होता है। उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में भी लिया है। वह अब भी डराता रहेगा।”