MIvsRCB: विराट कोहली की इस गलती की वजह से हारी आरसीबी, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से दर्ज की जीत 1

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 48वां मुकाबला खेला गया। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी के दिए 165 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया और 5 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंस

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स के साथ अबु धाबी के मैदान पर खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में मुंबई इंडियंस सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे।

मगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम में 3 बड़े बदलाव किए। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के इंजरी के चलते उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। उनकी जगह शिवम दुबे को खिलाया। वहीं आरोन फिंच की जगह जोश फिलिप और डेल स्टेन की जगह मोईन अली को शामिल किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 164 रन

MIvsRCB: विराट कोहली की इस गलती की वजह से हारी आरसीबी, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से दर्ज की जीत 2

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां, आरोन फिंच की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए जोश फिलिप व देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी पार्टनरशिप करते हुए पावर प्ले में 50 रनों का आंकड़ा छू लिया। फिलिप 33 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisment
Advertisment

मगर देवदत्त पडिक्कल टिके रहे। कप्तान विराट कोहली भी 14 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं एबी डिविलियर्स भी 15 ही रन बना पाए और आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे 2, क्रिस मॉरिस 4 रन बनाकर आउट हुए।

गुरकीरत मान और वॉशिंगटन सुंदर ने आखिर में क्रमश: नाबाद 14 व 10 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इस तरह आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बोर्ड पर लगाए।

मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

मुंबई इंडियंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने मैच को अपने पंजे में दबाए रखा। इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए और ईशान किशन 25 रन पर आउट हुए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव एक छोर को संभाल कर मैदान पर टिके रहे। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी के लिए आए सौरव तिवारी 5, क्रुणाल पांड्या 10 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए।

मगर क्रीज पर सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। वहीं कीरोन पोलार्ड ने आकर पारी को फिनिश करते हुए चौका लगाया और टीम को 5 विकेट से एक बड़ी जीत दिलाई।

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए तैयार है, मगर अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सही तरीके से गेंदबाजों को नहीं घुमाया, जिसके चलते मैच आरसीबी के हाथ से निकल गया।