IPL 2020: आरसीबी के प्लेऑफ दौर को लेकर इरफान पठान ने विराट कोहली को दी ये बड़ी खास सलाह 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की चारों प्लेऑफ की टीमों का नाम तय हो चुका है। इसमें विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने गिरते-पड़ते ही सही लेकिन प्लेऑफ में जगह बना ली है। आरसीबी को अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बेहतर नेट रनरेट ने उन्हें अंतिम चार में पहुंचा दिया।

आखिरी लगातार 4 मैच हारकर भी आरसीबी प्लेऑफ में

आरसीबी ने इस तरह से 2016 के बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने में सफलता हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार खिताब की तलाश में है और उनका इस सीजन के शुरुआती मैचों मं शानदार प्रदर्शन रहा था।

Advertisment
Advertisment

IPL 2020: आरसीबी के प्लेऑफ दौर को लेकर इरफान पठान ने विराट कोहली को दी ये बड़ी खास सलाह 2

लेकिन टीम को अपने आखिरी चारों लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे टीम मैनेजमेंट में चिंता जरूर बन आई है। आरसीबी ने लगातार चार मैच खोए हैं जिससे उन्होंने लय को भटका दिया है।

आरसीबी की टीम में बल्लेबाजी में है कमजोरी

विराट कोहली एंड कंपनी ने प्लेऑफ में तो जगह बना ली है, लेकिन इस सीजन के पिछले कुछ मैचों में उनकी टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। आरसीबी को सबसे ज्यादा अपने बल्लेबाजों ने निराश किया है, जिन्होंने लगातार टीम को झटका दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद

Advertisment
Advertisment

टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को देखे तो गहरायी कम है, क्योंकि वो 4 प्रमुख बल्लेबाजों के अलावा शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस मौरिस जैसे ऑलराउंडर्स को खिला रहे हैं। ऐसे में इरफान पठान ने कोहली को इससे बचने के लिए बड़ी सलाह दी है।

प्लेऑफ के लिए विराट कोहली को इरफान पठान की ये सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली को एक खास सलाह दी है जिसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली को आरसीबी के लिए ओपनिंग करनी चाहिए जिससे की उनकी टीम को अतिरिक्त बल्लेबाज मिल सके।

IPL 2020: आरसीबी के प्लेऑफ दौर को लेकर इरफान पठान ने विराट कोहली को दी ये बड़ी खास सलाह 3

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा,

“अगर टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेलता है तो विराट कोहली को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। अगर आप पांचवे से सातवें तक सिर्फ ऑलराउंडर खेला रहे है तो इसका मतलब है कि आप प्लेइंग में बल्लेबाजों की कमी कर रहे है।”

इरफान ने आगे कहा कि “विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मध्य के ओवर में मैच को आसानी से चला सकते हैं।”