आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई. इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम की कमियों को दूर करते हुए खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस ऑक्शन में पैट कमिंस सबसे बड़ी खबर रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. परिणामस्वरूप अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2020 में केकेआर की तरफ से खेलते नजर आएंगे. अपकमिंग आईपीएल सीजन का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

एक तरफ जहां इस आईपीएल सीजन में देश-विदेश के तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से हर किसी को बना सकते हैं अपना मुरीद.

 ये 4 युवा खिलाड़ी आईपीएल 2020 में साबित हो सकते हैं डार्क हॉर्सेस

1- सैम करन

आईपीएल 2020

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था. जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदकर आईपीएल 2020 में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

सैम ने आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. जहां युवा खिलाड़ी ने 9 मैचों में 32.30 के औसत और 9.78 की इकोनॉमी रेट के साथ 10 विकेट्स निकाले.

Advertisment
Advertisment

इसमें खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ 11 रन देकर 4 विकेट का रहा. वहीं करन ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 55 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से 95 रन बनाए. अब 3 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ सैम करन के पास मौका है कि अच्छा प्रदर्शन कर लोगों को अपने प्रदर्शन का मुरीद बना सकें.