आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। आगामी सीजन के लिए सभी टीमें यूएई पहुंचकर अपनी-अपनी टीमों के खिलाड़ियों को मैच फिट बनाने की प्रक्रिया में है। कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रहे आईपीएल के अपकमिंग सीजन को भारत से यूएई शिफ्ट किया गया।

लीग की शुरुआत पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगी। अब जबकि आईपीएल के शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हैं।

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ आईपीएल की ही चर्चा चल रही है। कौन सी टीम जीतेगी? कौन-कौन सी टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी? ऐसे ही कई सवाल। तो आइए आईपीएल के शुरु होने से पहले आपको सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के सपोर्टिंग स्टाफ की जानकारी पूरी डीटेल्स के साथ बताते हैं।

        आईपीएल 2020 टीमों के सपोर्टिंग स्टाफ

1- मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 4 खिताबी जीत दर्ज की है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को 2013, 2015, 2017 व 2019 में टीम को खिताब जिताए हैं।

हमेशा से ही मुंबई की टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट भी काफी मजबूत रहा है। अब आईपीएल 2020 की बात करें, तो टीम के मुख्य कोच श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ही होंगे, दिग्गज को 2018 में टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment
Advertisment

उनका साथ देने के लिए सपोर्टिंग स्टाफ में बल्लेबाजी मेंटर सचिन तेंदुलकर, बल्लेबाजी कोच रॉबिन सिंह, गेंदबाज कोच शेन बॉन्ड, फील्डिंग कोच जेम्स पामेंट हैं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के फिजियो नितिन पटेल हैं। मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 19 सितंबर को खेलेगी।