चेन्नई सुपर किंग्स

कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ आईपीएल 2020 का खेला जाना अब तय हो चुका है. यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल खेला जाने वाला है. भले ही अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला मैच पुराने शेड्यूल के अनुसार ही चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स की पहले मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन

1. शेन वाटसन

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 1

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन संन्यास ले बाद अब लीग क्रिकेट ही खेलते हैं. पीएसएल के बाद अब आईपीएल में नजर आयेंगे. पिछले दो सीजन में  उन्होंने मौका पड़ने पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए अच्छा किया है. अब इस सीजन की शुरुआत भी वो अच्छी करना पसंद करेंगे. आईपीएल में अब तक वाटसन ने 134 मैच में 3575 रन बनाये और 92 विकेट भी अपने नाम किये हैं.

2. अंबाती रायडू

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 2

दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में अंबाती रायडू का आना तय नजर आ रहा है. रायडू का पिछला आईपीएल सीजन बहुत अच्छा नहीं गया था. अब वो आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को बेहतर बल्लेबाज साबित करने का प्रयास जरुर करेंगे. जिससे अपने आलोचकों को जवाब दे सके. रायडू ने अब तक आईपीएल में 147 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3300 रन बनाये.

3. सुरेश रैना

सुरेश रैना

Advertisment
Advertisment

मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचाने जाने वाले सुरेश रैना भी अब लगभग एक साल के बड़ा मैदान पर नजर आयेंगे. जिसके कारण सभी की नजरें रैना पर लगी हुई है. इस पर सुरेश रैना को अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करनी होगी. अब तक सुरेश रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5368 रन बनाये हैं. गेंद से 25 विकेट भी हासिल किये हैं.

4. केदार जाधव

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 3

नंबर 4 पर केदार जाधव खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले सीजन में जाधव का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. लेकिन उसके बाद भी उन्हें बैक किया गया था. अब पहले प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल जरुर किया जायेगा. केदार जाधव ने अब तक आईपीएल में 79 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 1079 रन बनाये हैं. गेंद के साथ उन्हें इस लीग में मौका नहीं मिल पाया है.

5. महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 4

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी नंबर 5 पर ही खेलते हुए नजर आयेंगे. जिन्हें मैदान पर 1 से भी ज्यादा साल हो गये हैं. फैंस इनका इंतजार कर रहे हैं. उन्हें दोबारा मैदान पर देखना एक खास अनुभव होने वाला है. बतौर विकेटकीपर और कप्तान उनकी भूमिका बहुत अहम होगी. अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने 190 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4432 रन बनाये हैं.

6. सैम कुरेन

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 5

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैम कुरेन को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने जोड़ा है. सैम करन इस साल अच्छा प्रदर्शन करके खुद को आईपीएल में साबित करना जरुर चाहेंगे. वो संपूर्ण ऑलराउंडर नजर आते हैं. आईपीएल में अब तक उन्होंने 9 मैच खेले हैं. जिसमें 95 रन बनाये और 10 विकेट भी हासिल किये हैं.

7. ड्वेन ब्रावो

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 6

वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो लंबे समय से इस टीम का हिस्सा रहे हैं. पिछले सीजन में ड्वेन ब्रावो ने बहुत अच्छा नहीं किया था. अब वो आईपीएल 2020 में और अच्छे से वापसी करना चाहेंगे. ड्वेन ब्रावो ने अब तक 134 आईपीएल मैच में 1483 रन बनाये हैं और गेंद के साथ उन्होंने कुल 147 विकेट अपने नाम किये हैं.

8. रविन्द्र जडेजा

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 7

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा मौजूदा समय में बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. अब उसी लय को आईपीएल 2020 के दौरान वो बरक़रार रखना चाहेंगे. जो टीम और उनके दोनों के लिए बहुत बेहतर होगा. रविन्द्र जडेजा ने 170 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें 1927 रन बनाये हैं और गेंद के साथ 108 विकेट भी हासिल किये हैं.

9. हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

ऑफ स्पिन गेंदबाजी की बात करें, तो दिग्गज हरभजन सिंह पर धोनी भरोसा जरुर पहले मैच में जताएंगे. दोबारा मैदान पर वापसी के समय में वो अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब नजर आ रहे हैं. जो टीम के लिए बहुत ज्यादा अहम भी है. हरभजन सिंह ने अब तक आईपीएल में 160 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 829 रन बनाये हैं. गेंद के साथ उन्होंने 150 विकेट लिए हैं.

10. इमरान ताहिर

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ी के साथ खेलने उतर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स 8

स्पिन के एक और विकल्प के रूप में इमरान ताहिर की मौजूदगी भी नजर आएगी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले दो सीजन में सबसे अच्छा गेंद के साथ प्रदर्शन ताहिर ने ही किया है. अब उसी लय को इस बार भी वो जारी रखना चाहेंगे. आईपीएल में अब तक इमरान ताहिर ने 55 मैच खेले हैं. ताहिर ने 79 विकेट इस बीच हासिल किये हैं.

11. दीपक चाहर

आईपीएल 2020

तेज गेंदबाजी में अब सबकी नजरें दीपक चाहर पर टिकी हुई हैं. फिटनेस बेहतर करके वो अब मैदान पर नजर आयेंगे. इस टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होने के कारण उनपर ज्यादा जिम्मेदारी इस बार होने वाली है. डेथ ओवरों में भी अब वो गेंदबाजी करते हुए नजर आयेंगे. दीपक चाहर ने अब तक 34 मैच 33 विकेट हासिल किये हैं.