गौतम गंभीर

2-टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है. भले ही विराट की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी खिताबी जीत दर्ज ना कर पाई हो लेकिन विराट का प्रदर्शन हर सीजन में ही शानदार रहता है. टी20 आई क्रिकेट में विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisment
Advertisment

अब फ्रेंचाइजी लीग व अंतरराष्ट्रीय रनों को मिलाकर देखें तो कोहली ने 8900 रन पूरे कर लिए हैं. अब यदि आईपीएल 2020 में 100 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 8642 रन के साथ रोहित शर्मा मौजूद हैं.

विराट ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी -20 इंटरनेशनल में पदार्पण किया और तब से 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए. उनके अधिकांश रन 60 से अधिक की औसत से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसे अच्छे टी -20 टीमों के खिलाफ आए हैं जो उनकी गुणवत्ता को दर्शाता है.

उन्होंने आईपीएल में 177 मैच खेले हैं और 37.84 की औसत और 131.61 की स्ट्राइक रेट से 5412 रन बनाए हैं. अब आईपीएल 2020 में कोहली जैसे ही 100 रन बनाते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.