विराट कोहली

आईपीएल 2020 शुरु हो चुका है और एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक कुछ खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे कप्तान विराट कोहली का सिर दर्द बढ़ा दिया है। असल में इस वक्त कुछ विकेटकीपर-बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते टीम इंडिया के कप्तान को आगे आने वाले समय में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

भारत को है एक परफेक्ट विकेटकीपर की जरुरत

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन इससे पहले से ही टीम इंडिया उनके विकल्प की तलाश में है। ऋषभ पंत को काफी आजमाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से केएल राहुल को मौके दे रहे हैं।

लेकिन इस वक्त आईपीएल 2020 में कुछ ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिनका अच्छा प्रदर्शन यकीनन आगे चलकर विराट कोहली की चिंता को बढ़ाने वाला है। आने वाले समय में लगातार 2 टी20 विश्व कप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय खेमे को एक जिम्मेदार विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश है।

चार विकेटकीपर कर रहे शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। सभी खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने की जुगत में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच चार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऐसे हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जो आगे यकीनन भारतीय कप्तान विराट कोहली की परेशानी बढ़ा सकते हैं। केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत लगातार आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं।

ऐसे में अब कोहली के सामने सवाल खड़ा हो सकता है कि वह राष्ट्रीय टीम में किसे मौका दें और किसे ना दें। क्योंकि इस वक्त ये चारों खिलाड़ी जिस हिसाब से खेल रहे हैं, वह सभी टीम में जगह के दावेदार हैं, लेकिन सच यही है कि उनमें से किसी एक के लिए ही टीम में जगह बन सकती है। इसलिए ये परेशानी विराट को परेशान कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

देखिए चारों विकेटकीपरों के आंकड़े

विराट कोहली
PC_IPLT20.COM

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अब तक आईपीएल 2020 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें 21, 132*, 69 रन बनाए हैं। संजू सैमसन 2 मैचों में क्रमश: 74, 85 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं।

ऋषभ पंत ने 31 व 37 रन बनाए, तो वहीं मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 99 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले वह इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। अब इन आंकड़ों ने यकीनन कप्तान विराट कोहली की परेशानियों को बढ़ा दिया होगा।