आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का पांचवा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। 23 सितंबर को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। तो आइए मैच से पहले आपको 23 सितंबर को अबु धाबी के मौसम का हाल बता देते हैं कि, बारिश होगी या नहीं? खिलाड़ियों को करना होगा ह्यूमिडिटी का सामना?

मुंबई इंडियंस-केकेआर के बीच टक्कर

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स व मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। अब तक ये दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में 25 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 18 बार मुंबई व 7 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है।

अब इस मैच में भी यदि दोनों टीमों पर गौर किया जाए, तो मुंबई इंडियंस की टीम की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। भले ही चेन्नई के साथ पिछले मैच में मुंबई हारकर इस मैच में मैदान पर उतरेगी, लेकिन फिर भी टीम पूरी तरह संतुलित है और अबु धाबी के मैदान पर वह एक मैच खेल चुकी है, ऐसे में उनके पास परिस्थितियों का अनुभव भी है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का पांचवा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स व मुंबई इंडियंस के बीच खेला अबु धाबी में खेला जाएगा। मौसम की बात करें, तो आसमान साफ रहेगा और क्रिकेट फैंस मैच का पूरा लुफ्त उठा पाएंगे। मगर खिलाड़ियों के लिए ह्यूमिडिटी एक बार फिर बड़ी चुनौती होगी।

Advertisment
Advertisment

23 सितंबर को मैच के शुरुआत यानी पहली पारी के दौरान तापमान 38 डिग्री रहेगा, 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी और ह्यूमिडिटी 54 % रहेगी। दूसरी पारी तक तापमान गिरकर 29 डिग्री पर पहुंचेगा और ह्यूमिडिटी 71% तक हो सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों को एक बार फिर मैच में ह्यूमिडिटी से लड़ने के लिए खुद को तैयार करना होगा। सूरज ढ़लने पर नमी बढ़ जाएगी, इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले फील्डिंग करना चाहेगी।

कुछ इस तरह हो सकती है संभावित इलेवन टीम

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी।