प्रीति जिंटा

आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में किया जाएगा। आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां नीलामी के माध्यम से अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए इस वक्त दुनियाभर में खेली जा रही लीगों पर नजरें टिकाए बैठी होंगी। इस बीच अबु धाबी टी10 लीग में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

अबु धाबी टी10 लीग में वेन पर्नेल ने ली हैट्रिक

वेन पर्नेल

Advertisment
Advertisment

अबु धाबी टी10 लीग में एक तरफ बल्लेबाजों की आक्रामकता देखते ही बन रही है, वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर रहे हैं। अब इसी क्रम में नार्दन वॉरियर्स के तेज गेंदबाज वेन पर्नेल ने दिल्ली बुल्स के साथ खेले गए मुकाबले में 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

अपनी हैट्रिक के लिए तेज गेंदबाज का पहला शिकार वेस्टइंडीज के शर्फेन रदरफोर्ड बने, जो 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिल्ली के कप्तान ड्वेन ब्रावो को तो बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी अली खान का शिकार कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। वह टी10 में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

नॉर्थन वॉरियर्स ने 32 रन से जीता मैच

दिल्ली बुल्स के साथ खेले गए मुकाबले में नॉर्थन के कप्तान निकोलस पूरन ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के व 5 चौके लगाए और 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसकी मदद से टीम ने दिल्ली को 138 रनों का लक्ष्य दिया।

इसके बाद तेज गेंदबाज वेन पर्नेल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट झटके और दिल्ली को 105 रन पर ही रोक दिया। और मैच नॉर्थन वॉरियर्स ने 32 रनों से जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

प्रीति जिंटा लगा सकती हैं दाव

वेन पर्नेल

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालिक प्रीति जिंटा को आपने अक्सर आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोली लगाते देखा होगा। आगामी सीजन में पंजाब की टीम एक तेज गेंदबाज को ऑक्शन से खरीदकर अपनी टीम की तेज गेंदबाजी इकाई में शामिल करना चाहेगी।

इसके लिए 18 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में प्रीति जिंटा अबु धाबी टी10 लीग में हैट्रिक लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल पर करोड़ों की बोली लगा सकती हैं। बताते चलें, पंजाब के पास इस वक्त मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह का तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद है।