बीसीसीआई

भारत पर कहर बन कर टूट रही कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में शुरु हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) को भी बीसीसीआई ने स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. इसी सिलसिले में अब बोर्ड और फ़्रेंचाइज़ियां विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके घर तक पहुचाने की कोशिशों में लग गई है.

आईपीएल 2021 (IPL 2021) को स्थगित करने का फ़ैसला कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद किया गया. इसी सिलसिले में तमाम तरह की अटकलें और कयास भी लगाए जा रहे थे. लेकिन अब हाल ही में आईपीएल के स्थगित होने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बाद बीसीसीआई पर भी एक बड़े स्तर पर लापरवाही के सवाल उठ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के सामने अड़ी मुंबई और दिल्ली तब जाकर टला आईपीएल

IPL 2021

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ के लगातार संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल फ़्रेंचाइज़ियों के साथ मीटिंग की. सूत्रों के मुताबिक़ इस बैठक में कुछ बोर्ड अधिकारी लीग को जारी रखने के लिए दवाब बना रहे थे. लेकिन आरसीबी मैनेजमेंट के अलावा दिल्ली (Delhi Capitals) और मुंबई (Mumbai Indians) भी आईपीएल को स्थगित करने पर अड़ गई.

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी (Aakash Ambani) और दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल (Parth Jindal) इस बात पर बीसीसीआई के खिलाफ़ पूरी तरह अड़ गए कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) को हर हाल में स्थगित किया जाना चाहिए. इसी के बाद बोर्ड ने ये फ़ैसला लिया. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई के लिए पैसा खिलाड़ियों की जान से ज़्यादा अहमियत रखता है.

बात बढ़ने लगी और हुए खुलासे तो RCB ने KKR के खिलाफ़ खेलने से किया मना, सुरक्षा का दिया हवाला

RCB

Advertisment
Advertisment

इसके बाद जैसे ही ये ख़बर उसी मैच का हिस्सा होने वाली दूसरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) तक पहुंची तो टीम ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ वो मैच खेलने से पूरी तरह मना कर दिया था. इसी के बाद यो स्थिति बनी कि बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को 14वाँ सीज़न (IPL 2021) बीच में ही स्थगित करना पड़ा.

खैर सीज़न स्थगित हुआ वो एक अलग मसला है लेकिन ये सबसे अहम और सोचने वाली बात है कि बीसीसीआई (BCCI) जैसा दुनिया का इतना बड़ा क्रिकेट बोर्ड महज़ एक लीग से होने वाले मुनाफ़े के लिए इस हद तक लापरवाह कैसे हो सकता है कि वो खिलाड़ियों की जान से खिलवाड़ करने लगे.

अपने विदेशी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से भेजेगी मुंबई इंडियंस

IPL 2021 Reveals : इन 2 फ्रेंचाइजियो की वजह से बीसीसीआई IPL 2021 स्थगित करने पर हुई मजबूर 1

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का सीज़न स्थगित हुआ तो सबसे पहले जो समस्या सवाल बन कर सामने खड़ी हुई वो है आईपीएल का हिस्सा रहे विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाना. इसी सिलसिले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ़्रेंचाइज़ी ये तय कर चुकी है कि वो अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से उनके क्रमशः गंतव्य स्थान पर पहुंचाएगी.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...