आईपीएल 2021

कोरोना के कारण भले ही आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया हो, लेकिन इसके बाद भी एक ऐसी जानकारी सामने निकलकर आ रही है जिससे ज्यादातर फैन्स अंजान होंगे. दरअसल ईएसपीएन के एक पोल में ये बात सामने निकलकर आई है कि आईपीएल 2021 का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कौन सा है. पोल में जिस हरफनमौला खिलाड़ी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं वो हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के रविंद्र जडेजा.

दिग्गजों को पीछे छोड़ रविंद्र जडेजा ने मारी बाजी

आईपीएल 2021

Advertisment
Advertisment

 

आईपीएल 2021 का बेस्ट ऑलराउंडर कौन है इस बात को जानने के लिए आएसपीएन ने एक ओपीनियन पोल किया था, जहां फैन्स ने अपने चहेते खिलाड़ियों को जमकर वोट दिए और बताया कि आईपीएल 2021 का बेस्ट ऑलराउंडर कौन है. पोल में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर ऑलराउंडरों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजीशन हासिल की है.

रविंद्र जडेजा जडेजा को लोगों ने आईपीएल 2021 का सबसे बेस्ट ऑलराउंडर धोषित किया है. रविंद्र जडेजा के पक्ष में लोगों ने कुल 81 प्रतिशत वोट किए हैं. रविंद्र जडेजा का अगर आईपीएल 2021 में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 7 मैचों में 131 रन बनाते हुए 6 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने आरसीबी के खिलाफ जो जबरदस्त पारी खेली थी उससे उनको काफी फायदा हुआ है. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के आखरी ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए तहलका मचा दिया था.

हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल को लोगों ने नकारा

आईपीएल 2021

Advertisment
Advertisment

रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर रहे बेन स्टोक्स जिन्हें सिर्फ 6 प्रतिशत वोट ही मिले. दरअसल बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले ही मैच में चोटिल होने के बाद पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.ओपीनियन पोल में सबसे खराब स्थित मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की रही.

हार्दिक पांड्या के पक्ष में सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों ने ही वोट किया. दरअसल हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा. हार्दिक पांड्या ने 7 मैच खेलते हुए इस सीजन में सिर्फ 12 रन ही बनाए.

हार्दिक पांड्या के अलावा केकेआर के आंद्र रसेल को भी सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है. रसेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी. रसेल ने इस सीजन में 7 मैचों में 163 रन बनाते हुए 7 विकेट लिए हैं.

रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में किया है काफी सुधार

आईपीएल 2021 का बेस्ट ऑलराउंडर कौन? हार्दिक पंड्या, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा या आंद्रे रसेल 1

रविंद्र जडेजा ओपनीनियन पोल में लोगों द्वारा आईपीएल 2021 के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर घोषित किए गए हैं, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने कई बार अपने आप को गेंद और बल्ले दोनों से साबित किया है.

बीते कुछ सालों में खासकर 2019 सेमीफाइनल विश्वकप से रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी में एक अलग किस्म की धार देखने को मिली थी. बात चाहे भारतीय टीम की हो या आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की अब जडेजा से उनकी टीम गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी काफी अपेक्षाएं रखती है.