श्रीलंका

हर युवा खिलाड़ी की तरह चेतन सकारिया का भी आईपीएल खेलने का सपना पूरा हो गया. पंजाब किंग्स के खिलाफ चेतन सकारिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी अलग छाप छोड़ी. सौराष्ट्र के इस गेंदबाज ने ना सिर्फ तीन विकेट झटके बल्कि शानदार फील्डिंग करते हुए भी सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. चेतन सकारिया ने आईपीएल के डेब्यू मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सभी को अपने प्रदर्शन से चौंका दिया.

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको तीन कारणों के जरिए यह बताने जा रहे हैं कि आखिर चेतन सकारिया में ऐसी क्या खूबियां हैं जिनके चलते हम यह कह सकते हैं कि आने वाले समय में वो भारतीय टीम का भविष्य हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

बांए हाथ का तेज गेंदबाज होना चेतन सकारिया के लिए प्लस प्वाइंट

चेतन सकारिया

चेतन सकारिया एक बाए हांथ के तेज गेंदबाज हैं और यह उनके लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट है. इस बात को हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम को लंबे समय से एक बांए हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज की तलाश है. जहीर खान और नेहरा जैसे गेंदबाजों के जाने के बाद चेतन सकारिया इस कमी की भरपाई कर सकते हैं. चेतन सकारिया की एंट्री राजस्थान की टीम में ऐसे वक्त हुई जब टीम को तेज गेंदबाजी की समस्या से जूझना पड़ा रहा था. चेतन सकारिया अपने डेब्यू मैच की तरह आगे भी यही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं कि वो चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे.

चेतन सकारिया के पास डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने का दम

चेतन सकारिया

चेतन सकारिया की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वो डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में इस युवा तेज गेंदबाज ने यह चीज़ दिखा भी दी. जरा सोचिए जिस मुकाबले में पंजाब की टीम ने 221 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया वो उस मुकाबले में चेतन सकारिया ने चार ओवर में सिर्फ 31 रन देते हुए तीन विकेट झटके. डेथ ओवर्स में उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी करके वाले केएल राहुल के अलावा झाय रिचेड्सन को भी पावेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisment
Advertisment

चेतन सकारिया ने धरेलू क्रिकेट में भी किया है शानदार प्रदर्शन

चेतन सकारिया

धरेलू क्रिकेट की बात करें तो चेतन सकारिया सौराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. वो एक ऐसे राज्य से आते हैं जहां परिस्थितियां हमेशा ही तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं रहती हैं. चेतन सकारिया ने 15 मैच खेलते हुए 41 विकेट अपने नाम किए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी चेतन ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. चेतन सकारिया एक तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.

23 साल के चेतन सकारिया फिल्हाल आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में किए गए प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं कि उनमें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने के वो सारे गुण मौजूद हैं जो एक गेंदबाज में होने चाहिए. उम्मीद करते हैं कि चेतन सकारिया एक बाए हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर बहुत जल्द टीम इंडिया के दरवाजे को खटखटाएंगे.