स्टीव स्मिथ

आईपीएल  2021 (IPL 2021)  को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह इस समय चरम पर है. पूरी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी और नामी टी20 लीग का 14वां सीज़न अगले महीने अप्रैल की 9 तारीख से शुरु हो सकता है. इसी सिलसिले  में बीते महीने 18 फ़रवरी को आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी पूरी हो चुकी है.

हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने अपनी पसंदीदा टीमों के प्रदर्शन के बारे में कयास लगाने शुरु कर दिए हैं. बीते कुछ सीज़ंस में भी ये देखने को मिला है कुछ टीमें काफ़ी मजबूती  से निरंतरता बरकरार रखते  हुए प्लेऑफ़्स तक पहुंच जाती हैं. इस लेख में हम बात करेंगे ऐसी ही 4 टीमों की जो 14वें सीज़न में प्लेऑफ़्स में पहुंचने की प्रबल दावेदार नज़र आ रही है.

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2021

पूर्व सीनियर भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़  महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 बार आईपीएल  का खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं सीएसके आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली टीम भी है. हालांकि इस टीम के लिए पिछला सीज़न ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा था.

लेकिन अगर टीम के लाइन-अप को देखा जाए और टीम में शामिल खिलाड़ियों की क्रिकेट में निरंतरता पर गौर किया जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर से फ़ेवरेट टीमों की सूची में खड़ी नज़र आ रही है. जिसके बाद पूरी संभावना है कि इस बार एमएस धोनी की ये टीम आईपीएल में प्लेऑफ़्स तक का  सफ़र तय करे.

मुंबई इंडियंस

IPL 2021 : 4 टीम जो आईपीएल 2021 के फ़ाइनल में बना सकती हैं जगह 1

Advertisment
Advertisment

सबसे ज़्यादा बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के बस कुछ ही सीज़न खराब गुज़रे हैं. सीनियर भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली इस टीम का संयोजन हर सीज़न  में बाकी टीमों  की तुलना में काफ़ी बेहतर होता है.  पिछले सीज़न में  मुंबई ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी.

जिस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम इस बार भी हर विभाग में मजबूत नज़र आ रही है. इसी संतुलन  और  संयोजन  को देखते हुए किसी भी टीम के लिए मौजूदा चैंपियन टीम को हराना काफ़ी मुश्किल पहेली होगी. जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई की टीम इस बार भी प्लेऑफ़्स तक का सफ़र आसानी से तय कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2021 : 4 टीम जो आईपीएल 2021 के फ़ाइनल में बना सकती हैं जगह 2

मुंबई और चेन्नई के अलावा हर साल अगर कोई तीसरी टीम संतुलित नज़र आती है वो है पिछले 6  साल  में विस्फ़ोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम. इस टीम की खास बात ये रहती है कि ये कागज़ों पर नामों से लेकर मैदान तक भी बेहद संतुलित टीम संयोजन के साथ  उतरती है.

2016  में आईपीएल ट्रॉफ़ी जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस बार भी खिताब के दावेदारों में गिना जा रहा है. टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) और अगर संभव हुआ तो केन विलियमसन (Kane Williamson) जैसे दिग्गजों की मौजूदगी  टीम को मजबूती देती हुई नज़र आएगी. सीनियर और युवा खिलाड़ियों के शानदार तालमेल  के दम पर SRH के फ़ाइनल में पहुंचने की पूरी  संभावनाएं हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एक ऐसी टीम जिसे आईपीएल में एक चोकर टीम के नाम से बुलाया जाता है. हर सीज़न  में  बड़े नामों के साथ  उतरने वाली टीम जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है वैसे-वैसे खराब क्रिकेट खेल कर लगातार हारती रहती है. लेकिन इस बार ये टीम काफ़ी संतुलित और मजबूत भी नज़र आ रही है.

कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ़्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की मौजूदगी भी टीम के लिए काफ़ी कारगर साबित हो सकता है. इसके अलावा टीम में शामिल घरेलू क्रिकेटर्स की घरेलू क्रिकेट में  शानदार फ़ॉर्म भी इस बार टीम की संभावनाएं बढ़ाती हुई नज़र आ रही है. जिसकी बदौलत आरसीबी प्लेऑफ़्स तक का सफ़र तय कर सकती है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...