IPL 2021 : आईपीएल 2021 में सभी कप्तानों की सैलरी, टॉप पर है ये कप्तान 1

आईपीएल 2021 (IPL 2021) को शुरु होने में अब ज़्यादा समय नहीं रह गया है. दुनिया की इस सबस प्रतिष्ठित टी20 लीग के लिए बीते महीने 18 फ़रवरी को चेन्नई में नीलामी भी पूरी हो चुकी है. इस दौरान साउथ अफ़्रीका के सीनियर ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ की बोली के साथ सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने.

नीलामी के अलावा कुछ आइकन खिलाड़ी ऐसे भी  हैं जिनकी सैलरी लगभग हर बार बिकने वाले खिलाड़ियों की बोली से ज़्यादा होती है. यही बात जब कप्तानों के लिहाज़ से कही जाए तो और खास हो जाती है. इस लेख में हम बात करेंगे इस साल आईपीएल 2021 के लिए सभी 8 टीमों के कप्तानों की सैलरी के बारे में.

Advertisment
Advertisment

1- विराट कोहली ( 17 करोड़ )

IPL 2021

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले सीज़न से ही बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे हैं. समय के साथ उन्हें टीम का कप्तान भी चुना गया और हर साल आईपीएल में विराट का प्रदर्शन बेहतर होता रहा है और इसी आधार पर उनकी सैलरी में भी इज़ाफ़ा होता रहा है.

आईपीएल 2021 (Indian Premier League 2021) के ज़ाविए से बात करें तो विराट इस सीज़न में सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले कप्तान हैं. फिलहाल उनकी 17 करोड़ रुपये है जो बाकी सभी कप्तानों से ज़्यादा है. गौरतलब है कि इस साल की नीलामी से पहले विराट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ़्रेंचाइज़ी ने 14वें सीज़न के लिए एक बार फिर से रिटेन किया था.

2- महेंद्र सिंह धोनी ( 15 करोड़ )

महेंद्र सिंह धोनी

Advertisment
Advertisment

पूर्व सीनियर भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पहले सीज़न से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. 2008 में धोनी आईपीएल के पहले सीज़न में 6  करोड़ की बोली के साथ सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 3 बार आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीत चुकी है. इसके अलावा कई बार प्लेऑफ़्स तक का सफ़र भी टीम ने तय किया है. इस सीज़न (आईपीएल 2021) में अगर कप्तानों की सैलरी की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी 15 करोड़ की रकम के साथ विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

3- रोहित शर्मा ( 15 करोड़ )

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में सभी कप्तानों की सैलरी, टॉप पर है ये कप्तान 2

भारतीय टीम के लिए बीते कुछ समय से शानदार क्रिकेटिंग फ़ॉर्म में खेल रहे मुंबई के सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय टीम का एक बेहद अहम हिस्सा हैं. वन-डे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगा कर इतिहास रच चुके रोहित का आईपीएल में भी काफ़ी बेहतरीन सफ़र रहा है.

पहले और दूसरे आईपीएल हैदराबाद की डेक्कन चार्जर्स फ़्रेंचाइज़ी के लिए खेलने के बाद रोहित बाद में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ गए थे. उनकी कप्तानी में मुंबई आईपीएल ट्रॉफ़ी भी जीत चुकी हैं. आईपीएल 2021 में कप्तानों की सैलरी के मामले में रोहित 15 करोड़ की रक़म पर धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

4- डेविड वॉर्नर ( 12.5 करोड़ )

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में सभी कप्तानों की सैलरी, टॉप पर है ये कप्तान 3

ऑस्ट्रेलिया के विस्फ़ोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में उस वक़्त की दिल्ली डेयरडेविल्स की फ़्रेंचाइज़ी के साथ की थी. इसके बाद आईपीएल 2014 से वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े और बाद में  उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया.

142 आईपीएल मैचों में 42.72 के बल्लेबाज़ी औसत से 5254  रन बना चुके डेविड वॉर्नर ने अभी तक इस लीग में बेहद शानदार बल्लेबाज़ी की है. इसके अलावा इस साल कप्तानों की सैलरी की लिस्ट में भी 12.5 करोड़ के साथ उनका नाम चौथे नंबर पर है.

5- केएल राहुल ( 11 करोड़ )

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में सभी कप्तानों की सैलरी, टॉप पर है ये कप्तान 4

कर्नाटक के 28  वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना आईपीएल डेब्यू इस 2013 में छठे सीज़न के दौरान किया था. मौजूदा समय में वो किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स हुई टीम के कप्तान हैं. 81 आईपीएल मैचों में राहुल ने 44.86 के औसत से कुल 2647 रन बनाए हैं.

पंजाब किंग्स के कप्तान और सीनियर बल्लेबाज़ केएल राहुल कप्तानों की  सैलरी के मामले में  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर से एक स्थान नीचे हैं. आईपीएल 2021 के लिए राहुल की सैलरी 11 करोड़ है और इस रकम के साथ वो कप्तानों की सैलरी के मामले में पांचवें नंबर पर आते हैं.

6- संजू सैमसन ( 8 करोड़ )

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में सभी कप्तानों की सैलरी, टॉप पर है ये कप्तान 5

आईपीएल 2013 में अपने डेब्यू आईपीएल सीज़न के दौरान अपनी बल्लेबाज़ी से त्रिवेंद्रम के युवा बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सभी को अच्छा खासा प्रभावित किया था. 2013 से 2020 के कुल 8  सीज़ंस में संजू सैमसन 107 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 27.78 के औसत से 2584  रन बनाए हैं.

इस साल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रिलीज़ करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन को आईपीएल 2021 के लिए टीम का कप्तान चुना है. जहाँ तक मसला सैलरी का है तो 8 करोड़ की रकम के साथ संजू सैमसन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

7- श्रेयस अय्यर ( 7 करोड़ )

IPL 2021 : आईपीएल 2021 में सभी कप्तानों की सैलरी, टॉप पर है ये कप्तान 6

मुंबई के 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2017 में की थी. अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अय्यर 21 वन-डे अंतरराष्ट्रीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

वहीं अगर आईपीएल के सिलसिले में बात करें तो श्रेयस अय्यर ने कुल 79 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 31.43 के बल्लेबाज़ी औसत से 2200 रन बनाए हैं. पिछले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान नियुक्त किया था. गौरतलब है कि वो इस साल 14वें सीज़न में भी कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. कप्तानों की सैलरी के मामले में 7वें नंबर पर काबिज अय्यर की सैलरी 7 करोड़ है.

8 – इयान मोर्गन ( 5.25 करोड़ )

आईपीएल 2021

मौजूदा समय में इंग्लैंड की वन-डे टीम के कप्तान इयान मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2006 में सबसे पहले आयरलैंड के लिए की थी. लेकिन बाद कोलपैक के तहत वो इंग्लैंड के लिए खेलने लगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी मॉर्गन पिछले काफ़ी लंबे समय से खेल रहे हैं.

सीनियर इंग्लिश कप्तान ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी. तब से अब तक उन्होंने 66 आईपीएल मैच खेले हैं. इन मैचों में 25.44 की औसत से मॉर्गन ने 1272 रन बनाए हैं. फिलहाल वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान हैं. कप्तानों की सैलरी के मामले में वो 5.25 करोड़ की रकम के साथ आठवें और आखिरी नंबर पर हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...