IPL

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए IPL 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. IPL के बाकी मैचों का आयोजन कब होगा इस विषय पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. बीसीसीआई के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर में टी-20 विश्नकप के आस-पास IPL के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में हो सकता है. जो भी हो IPL का पिछला सीजन यूएई में ही हुआ था, लेकिन इस बार तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो नहीं चाहेंगे कि IPL का आयोजन यूएई में हो. दरअसल इन खिलाड़ियों का यूएई में हुए IPL के पिछले सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब था.तो चलिए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों के नामों पर

1- ग्लेन मैक्सवेल

IPL

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन पिछले IPL में बेहद खराब रहा था. वो पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे. यही कारण था कि उन्हें पंजाब किंग्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि इस बार IPL में ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

दुबई में खेले गए IPL के पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल ने 13 मैच खेलते हुए सिर्फ 108 रन बनाए थे. इसलिए मैक्सवेल ये बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि आईपीएल का आयोजन दुबई में हो. ग्लेन मैक्सवेल का पिछले सीजन का IPLका प्रदर्शन सबसे खराब प्रदर्शन था.

2- केदार जाधव

IPL

केदार जाधव भी नहीं IPL खेलने के लिए यूएई नहीं जाना चाहेंगे. दरअसल ग्लेन मैक्सवेल की तरह केदार जाधव का बल्ला भी पिछले सीजन में खामोश रहा था. केदार जाधव ने 8 मैच खेलते हुए सिर्फ 62 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के लिए जाधव को रिटेन नहीं किया था. हालांकि बाद में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन में भी जाधव कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

3-जयदेव उनादकट

IPL

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को कभी टीम ने काफी मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था. यूएई में पिछले सीजन में उन्होंने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सभी को निराश किया किया. 7 मैचों में वो सिर्फ 4 विकेट ले सके थे.

यूएई का पिछला IPL जयदेव उनादकट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था लिहाजा वो दोबारा IPL खेलने के लिए यूएई नहीं जाना चाहेंगे. हालांकि इस बार उन्होंने 4 मैचों में 4 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था.