आईपीएल 2021 (IPL 2021) को शुरु होने में अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं. गुरुवार 18 फ़रवरी को हुई नीलामी के बाद सभी टीम और खिलाड़ी इस बड़ी लीग के लिए अपनी तैयारियाँ शुरु कर चुके हैं. नीलामी के दौरान 8 टीमों देश-विदेश के कुल 292 खिलाड़ियों पर दाँव लगाया.
इस दौरान क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ की बोली के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. हाल ही में आईपीएल 2021 (Indian Premier League) को लेकर एक बड़ी ख़बर डेविड वॉर्नर की ग्रॉइन इंजरी को लेकर आई. लेकिन अब दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने इस ख़बर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. वॉर्नर ने ये जानकारी अपने एक ट्वीट के ज़रिए दी.
वॉर्नर ने बाहर होने की ख़बरों का किया खंडन
आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को लेकर एक ख़बर आई थी कि वो ग्रॉइन इंजरी के चलते अगले 6-7 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसी वजह से वो आईपीएल 2021 में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. लेकिन दिग्गज कंगारू बल्लेबाज़ ने इन तमाम ख़बरों का खंडन कर दिया है.
डेविड वॉर्नर ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए सभी चीज़ों को क्लीयर करते हुए लिखा कि,
“मैं कल कमेंट्री के दौरान अपने एक कमेंट पर स्पष्ट करना चाहता हूँ कि “मेरी इंजरी का इलाज़ चलता रहेगा और अगले 6 से 9 महीने तक उसमें कुछ हद तक दर्द रहेगा. लेकिन मैं 4 मार्च से न्यू साउथ वेल्स के लिए एक बार फिर से मैदान पर खेलने के लिए उपलब्ध रहूँगा.”
Just to clarify a comment I made on commentary last night, that “My Groin”will need on going treatment and will have an annoying pain for at least 6-9 months. I am returning to play for NSW on the 4th March 2021 #horsesmouth
— David Warner (@davidwarner31) February 23, 2021
Read More : IPL 2021 : 3 गुमनाम विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में खेलते आएंगे नज़र
काफ़ी लंबे वक़्त से हैदराबाद से जुड़े हुए हैं डेविड वॉर्नर
आईपीएल में डेविड वॉर्नर बीते काफ़ी लंबे वक़्त से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं. 2009 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले 34 वर्षीय सीनियर बल्लेबाज़ वॉर्नर शुरुआती 6 आईपीएल सीज़न में दिल्ली के साथ जुड़े हुए थे. इसके बाद 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था.
अपने लगभग 12 साल के आईपीएल करियर में न्यू साउथ वेल्स के विस्फ़ोटक सलामी बल्लेबाज़ ने कुल 144 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 142 मैचों में 42.72 के शानदार बल्लेबाज़ी औसत से कुल 5254 रन बनाए हैं. आईपीएल वॉर्नर के नाम 4 शतक और 48 अर्धशतक बनाए हैं.
Read More : IPL 2021 : शेड्यूल, टाइम टेबल, टीमों की लिस्ट, आईपीएल 2021 की पूरी जानकारी
वॉर्नर का कप्तानी रिकॉर्ड भी रहा है शानदार
अगर बात करें आईपीएल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी के बारे में तो उनकी कप्तानी में ही हैदराबाद की टीम ने 2016 का आईपीएल खिताब जीता था. इसके बाद 2017 का आईपीएल सीज़न भी उनके लिए काफ़ी शानदार गुज़रा था.
एक बार फिर से आईपीएल 2020 में वॉर्नर हैदराबाद की कप्तानी करने को तैयार. ये देखना अहम होगा कि क्या उनकी कप्तानी में हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम करती है या नहीं.
Read More : IPL 2021 : आईपीएल 2021 की नीलामी में फ्रेंचाइजियो द्वारा लिए गये ये 5 फैसले समझ से हैं परे