IPL 2021 : सभी 8 टीमों का 1 सबसे मजबूत और 1 सबसे कमजोर खिलाड़ी 1

आईपीएल 2021 को शुरु होने में केवल 1-2 हफ़्ते ही बचे हैं. इसी सिलसिले में बीसीसीआई अपनी सभी तैयारियाँ पूरी कर चुकी है. रविवार 7 मार्च को बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक़ 14वें सीज़न की शुरुआत 9 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होने वाले पहले मैच से होगी.

इससे पहले 18 फ़रवरी को चेन्नई में हुई नीलामी में सभी 8 टीमों ने तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों पर बोली लगाई थी. इसी ज़ाविए से इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल 2021 (IPL 2021) की सभी 8 टीमों के 1 सबसे मजबूत और 1 सबसे कमजोर खिलाड़ी के बारे में.

Advertisment
Advertisment

आरसीबी: सबसे मजबूत – एबी डिविलियर्स, सबसे कमजोर – नवदीप सैनी

IPL 2021

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली ये  आईपीएल टीम हर सीज़न में अपना खिताब का सूखा खत्म करने के लिए उतरती है लेकिन अभी तक सभी 13 सीज़न में हर बार इस टीम के हाथ निराशा ही लगी है. इस टीम की हार सबसे ज़्यादा सवाल इसलिए उठाए जाते हैं क्योंकि इसमें कई दिग्गज खिलाडी हर सीज़न खेलते हैं.

जहाँ तक बात टीम के सबसे मजबूत और सबसे कमजोर खिलाड़ी की  है तो पूर्व सीनियर साउथ अफ़्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) आईपीएल 2011 से इस टीम का बेहद अहम हिस्सा बने हुए हैं. आईपीएल में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो डिविलियर्स ने 169 मैचों में 40.41 के शानदार बल्लेबाज़ी औसत से 4849 रन बनाए हैं.

इसके अलावा टीम के सबसे कमजोर प्लेयर के मसले पर नज़र डालें तो इस क्लास में करनाल के 28 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी (Navdeep Saini) का नाम सबसे ऊपर आता है. 26 आईपीएल (IPL) मैचों में 45.65 के बेहद खराब गेंदबाज़ी  औसत से केवल 17 विकेट चटकाने वाले सैनी पूरी तरह बेअसर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स: सबसे मजबूत – केएल राहुल, सबसे कमजोर – मंदीप सिंह

IPL 2021 : सभी 8 टीमों का 1 सबसे मजबूत और 1 सबसे कमजोर खिलाड़ी 2

किंग्स इलेवन पंजाब से नाम बदल कर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) हुई पंजाब की टीम ने पिछले साल  कर्नाटक के 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था.  गौरतलब है कि टीम के कप्तान केएल राहुल इस टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी भी. जिसकी वजह है 81 मैचों में 44.86 के शानदार औसत से बनाए हुए 2647 रन.

इसके अलावा अगर बात करें टीम के सबसे कमजोर प्लेयर की तो इस मामले में जालंधर के 29 वर्षीय बल्लेबाज़ मंदीप सिंह (Mandeep Singh) का नाम सबसे पहले आता हुआ नज़र आ रहा है. मंदीप ने अभी तक राहुल से ज़्यादा 104 आईपीएल (IPL) मैच खेल कर भी महज़ 22.12 के औसत से 1659 रन बनाए हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...