आईपीएल (IPL 2021) की नीलामी में टीमों ने करोड़ों रुपये खर्च करके कई महंगे खिलाड़ियों को खरीदा है। आईपीएल में महंगा बिकने वाले खिलाड़ियों की खब चर्चाएं हो रहीं हैं। हालांकि आईपीएल (IPL) की टीमों द्वारा कुछ ऐसे भी खिलाड़ी खरीदे गए जो काफी सस्ते हैं। लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन वह धमाल मचाते नजर आ सकते हैं।
इसी क्रम में हम बात करेंगे मुंबई में शामिल होने वाले एक स्टार क्रिकेटर के बारे में जो की काफी सस्ता है लेकिन अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं।
मुंबई ने कश्मीर के स्टार खिलाड़ी को खरीदा
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल (IPL 2021) की नीलामी में स्टार क्रिकेटर युद्धविर सिंह चरक (Yudhvir Singh charak) को मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है। यह युवा क्रिकेटर आईपीएल के पिछले सीजन मुंबई की टीम के साथ एक नेट्स बॉलर के तौर पर हिस्सा थे। उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन के दौरान नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की थी।
शायद इसी वजह से मुंबई ने उन्हे टीम का हिस्सा बनाया है। अगर उनके क्रिकेट के सफर की बात करें तो मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए। युद्धविर के क्रिकेटर बनने मे उनकी बहनों की अहम भूमिका रही है। युद्धविर चरक की 5 बहने हैं। युद्धविर चरक को क्रिकेटर बनाने में उनकी बहनों की भूमिका अहम है।
काफी बेहतरीन रहा है युद्धविर का क्रिकेट करियर
युद्धविर के परिवार ने किया सपोर्ट