IPL 2021: लीग में नाज़ुक हुए हालात, मुंबई में फ़ंसे ज़ाम्पा और रिचर्डसन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया ये फैसला 1
विदेशी खिलाड़ियों का और खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में छोड़ कर जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस फ़ेहरिस्त में हाल ही में शामिल हुआ नाम पर्थ, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के 34 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू टाई (Andrew Tye) का है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले टाई ने कोरोना और बायोबबल की थकान जैसी तमाम परेशानियों का हवाला देते हुए वो इसे बीच में छोड़ कर ही स्वदेश लौट चुके हैं. लेकिन अब इस पूरे मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को लेकर अब बेहद ही अहम और नाज़ुक मोड़ आ चुका है जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार, दोनों हरक़त में आ चुके हैं.

मुंबई में फ़ंसे ज़ाम्पा और रिचर्डसन को घर बुलाने के लिए हरक़त में आया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

IPL 2021

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक ख़बर है कि अपने आईपीएल 2021 (IPL 2021) कॉन्ट्रैक्ट्स को बीच में छोड़ कर देश वापस लौटने का फ़ैसला करने वाले 2 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) और केन रिचर्डसन (Kane Richardson) अभी भारत में फ़ंसे हुए हैं. इसी सिलसिले में इन दोनों खिलाड़ियों की घर वापसी को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) लगातार ऑस्ट्रेलियाई सरकार से संपर्क में है.

Advertisment
Advertisment

इन दोनों खिलाड़ियों को आरसीबी (RCB) का बायोबबल छोड़े हुए 1 दिन से ऊपर का समय हो चुका है. ज़ाम्पा और रिचर्डसन निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले ही बैंगलोर कैंप से अलग हो चुके हैं. जिसके बाद मुंबई में रुके दोनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को अभी भी अपने स्वदेश वापसी के रास्ते साफ़ होने का इंतज़ार है.

ऑस्ट्रेलिया के भारत से फ़्लाइट्स निलंबति करने की वजह से फ़ंसा पेंच

IPL 2021: लीग में नाज़ुक हुए हालात, मुंबई में फ़ंसे ज़ाम्पा और रिचर्डसन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया ये फैसला 2

लेकिन इस पूरे प्रकरण में एक मसला दोनों ही क्रिकेटर्स के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वो ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी डायरेक्ट फ़्लाइट्स निलंबित की हुई हैं. जिसकी वजह से एडम ज़ाम्पा और केन रिचर्डसन के लिए 15 मई (इस अस्थायी बैन के खत्म होने की तारीख) से पहले अपने देश लौटना लगभग नामुमकिन सा नज़र आ रहा है.

फिलहाल ये दोनों ही खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट के पास एक होटल में ठहरे हुए हैं. इसके अलावा जिस बैंगलोर की टीम से ये जुड़े हुए थे वो पहले ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने अगले मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ही इस टीम को अपने अगले बचे हुए मैच खेलने हैं.

Advertisment
Advertisment

दोनों खिलाड़ियों के लिए एंड्रयू टाई के रास्ते को विकल्प बना सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

IPL 2021: लीग में नाज़ुक हुए हालात, मुंबई में फ़ंसे ज़ाम्पा और रिचर्डसन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया ये फैसला 3

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने भारत की एक निजी क्रिकेट वेबसाइट को ये कंफ़र्म करते हुए बताया है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) से अलग हुए इन दोनों खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने को लेकर उन्हें अपनी सरकार की ओर से जवाब का इंतज़ार है. उनका कहना है कि वो 15 मई से पहले दोनों क्रिकेटर्स को ऑस्ट्रेलिया बुलाने के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के साथ लगातार काम कर रहे हैं.

ख़बर ये भी है कि ज़ाम्पा और केन रिचर्डसन (Kane Richardson) के मुंबई से दोहा के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के भी इंतज़ाम किए जा रहे हैं. दरअसल ये वही रूट जिसके ज़रिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) से हाल ही में नाम वापस लेने वाले पर्थ, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू टाई ने अपने देश तक का सफ़र तय किया था.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...