IPL 2022- रिव्यू ना लेकर आलोचना का शिकार बने ऋषभ पंत को मिला रिकी पोंटिंग का साथ, कही ये खास बात 1

क्रिकेट जगत की सबसे हाई वॉल्टेज टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में एक हाई वॉल्टेज मोमेंट देखने को मिला, इस मोमेंट ने पहली बार खिताब जीतने का सपना देख रही दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को तोड़ दिया।

ऋषभ पंत की बड़ी चूक ने दिल्ली कैपिटल्स को किया बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये मैच करो या मरो की स्थिति में था, जहां उनकी जीत उन्हें प्लेऑफ का टिकट दिला सकती थी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत का मौका बन गया था, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की चूक ने ऐसी चूक कर दी जो उन्हें सालों तक सालती रहेगी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- रिव्यू ना लेकर आलोचना का शिकार बने ऋषभ पंत को मिला रिकी पोंटिंग का साथ, कही ये खास बात 2

मुंबई इंडियंस के लिए मैच को बदलने वाले टिम डेविड का को 0 के स्कोर पर ही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पंत के द्वारा कैच कर लिया गया था, अपील को अंपायर ने नकार दिया, जिसके बाद पंत ने काफी सोच-विचारने के बाद डीआरएस का प्रयोग नहीं किया।

ऋषभ पंत ने टिम डेविड के खिलाफ नहीं लिया रिव्यू

टिम डेविड पहली ही गेंद पर आउट किए जा सकते थे, क्योंकि एन्ट्रा एज में बल्ले का एक बड़ा किनारा लेते हुए नजर आ रहा था। पंत के रिव्यू ना लेने की चूक पर उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है, इसी बीच पंत को अपने कोच रिकी पोंटिंग का साथ मिला है।

IPL 2022- रिव्यू ना लेकर आलोचना का शिकार बने ऋषभ पंत को मिला रिकी पोंटिंग का साथ, कही ये खास बात 3

Advertisment
Advertisment

आलोचना के बीच पंत को मिला रिकी पोंटिंग का मिला साथ

मैच के बाद रिकी पोंटिंग ने कहा कि, “कप्तानी के लिए पंत सही विकल्प थे। ऋषभ पिछले सीजन में भी कप्तानी के लिए राइट चॉइस थे। ऋषभ ने श्रेयस अय्यर की जगह लेने के बाद टीम के साथ शानदार काम किया। हम तालिका में शीर्ष पर रहे, दुर्भाग्य से पिछले साल प्लेऑफ में हार गए।”

IPL 2022- रिव्यू ना लेकर आलोचना का शिकार बने ऋषभ पंत को मिला रिकी पोंटिंग का साथ, कही ये खास बात 4

ऋषभ पंत के साथ अगले साल भी काम को लेकर उत्साहित

ऋषभ पंत के द्वारा डीआरएस ना लेने को लेकर पोंटिंग ने कहा कि, “वह युवा हैं, इस हाई प्रैशर टूर्नामेंट में टी20 टीम का कप्तान होना आसान काम नहीं है। अगले सीजन में उनके साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”

IPL 2022- रिव्यू ना लेकर आलोचना का शिकार बने ऋषभ पंत को मिला रिकी पोंटिंग का साथ, कही ये खास बात 5

“खेल के किसी एक पहलू पर अंगुली उठाना हमेशा कठिन होता है। शीर्ष क्रम में हमारी बल्लेबाजी खराब थी, हम 40 रन पर चार विकेट(50/4) बनाकर आउट हो गए, जो टी20 मैच शुरू करने का सही तरीका नहीं है, खासकर बड़े मैच जिन्हें आपको जीतना है।”