IPL 2022

दूनिया भर में क्रिकेट के फैंस आईपीएल (IPL 2022) का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि आईपीएल के अगले सीजन से 8 टीमों की बजाय 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. तो ऐसे में 50 नए खिलाड़ी भी इस टुर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे, लेकिन वहीं दूसरी ओर जो खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2022) का हिस्सा रहेंगे वो पीएसएल (PSL) में नहीं खेल सकेंगे. जानिए पूरी वजह..

फरवरी की बजाय अप्रैल में हो सकता है पीएसल

IPL 2021: आईपीएल का अगला सीजन खेलने वाले खिलाड़ी नहीं खेलेंगे पाकिस्तान में कोई मैच 1

Advertisment
Advertisment

वैसे तो पीसीबी (PCB) आम तौर पर फरवरी-मार्च में पीएसएल (PSL) का आयोजन करता है,लेकिन अगले साल इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम का पाकिस्तान दौरा होना है. तो ऐसे में क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी अप्रैल-मई में पीएसएल (PSL) करवाने की विंडो खोज रहा है, लेकिन इस दौरान बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल का आयोजन करता है. तो ऐसे में आईपीएल (IPL 2022) में खेलने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल (PSL) में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि शेड्यूल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है.

दिसंबर से फरवरी तक की विंडो पर भी चर्चा

Multan Sultans clinch maiden PSL title vs Peshawar Zalmi | Cricbuzz.com - Cricbuzz

बता दें कि, पीएसएल (PSL) के लिए पीसीबी 25 दिसंबर से 15 फरवरी तक की विंडो भी देख रहा है, लेकिन इस दाैरान पांच देशों के खिलाड़ी इंटरनेशनल सीरीज खेलते रहेंगे. ऐसे में वे इस लीग में नहीं उतर सकेंगे. इस कारण पीसीबी इसे लेकर हिचक रहा है. वहीं पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कंगारू टीम 1998-99 के बाद से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आई है.

IPL 2022 में आएंगे ये बदलाव

All Top International Players Play In IPL; Can't Compare With PSL - Wahab Riaz Says IPL Is On A 'Different Level'

Advertisment
Advertisment

आईपीएल (IPL 2022) की बात करें तो अगले सीजन में आईपीएल कई बदलावों के साथ नज़र आएगा जैसे कि अब 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी, वहीं 5-5 टीमों का दो ग्रुप बनाया जाएगा. हर टीम को 8-8 लीग के मुकाबले खेलने को मिलेंगे. जिसमें से 4 घर में और 4 घर के बाहर होंग. इसके अलावा अब 60 की जगह कुल 74 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में उम्मीद यह भी है कि अगले सीजन के विंडो बढ़ सकती है.