CSK vs GT: रविवार (15 मई 2022) को डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। यह लीग स्टेज का 62वां मुकाबला होगा। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहले ही एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में शानदार शुरुआत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि 3 मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल के इस सीजन बतौर कप्तान मैदान में बेहद सकारात्मक नजर आ रहे हैं। बता दें कि गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड में सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में, आइये जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस किस प्लेइंग-11 (CSK vs GT Predicted Playing XI Gujarat Titans) के साथ उतर सकती है?
CSK vs GT: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11

- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
- शुभमन गिल
- रिद्धिमान साहा
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- डेविड मिलर
- अभिनव मनोहर
- राहुल तेवतिया
- राशिद खान
- साई किशोर
- लॉकी फर्ग्युसन (प्लेइंग-11 में हो सकते हैं शामिल)
- मोहम्मद शमी (CSK vs GT Predicted Playing XI Gujarat Titans)
Gujarat Titans का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, (CSK vs GT Predicted Playing XI Gujarat Titans) गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।