DC vs RCB: आईपीएल 2022 के दूसरे डबल हेडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 रनों से करारी शिकस्त दी। दरअसल, ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में महज 173 रन ही बना सकी। लिहाजा, 16 रनों से यह मुकाबला बैंगलोर ने जीत लिया। वहीं, बैंगलोर की जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस (DC vs RCB Faf Du Plessis Interview) ने बताया कि उन्होंने आज के मुकाबले के लिए एक विशेष योजना बनाई थी।
DC vs RCB: दिल्ली के खिलाफ फाफ ने की थी ये प्लानिंग

दरअसल, इस सीजन बैंगलोर की यह चौथी जीत है। टीम को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मुकाबले फाफ की अगुवाई वाली आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। वहीं, टीम की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान फाफ डु प्लेसिस (DC vs RCB Faf Du Plessis Interview) ने कहा,
“यह शीर्ष क्रम के लिए अच्छी बात है कि सभी टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। यहां पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी, लेकिन मैक्सवेसल ने जिस तरह का खेल दिखाया वह महत्वपूर्ण है। लेकिन 190 का स्कोर पाने के लिए आपको एक विशेष पारी की ज़रुरत होती है और वह विशेष काम कार्तिक और शाहबाज़ ने किया। हम डेथ ओवर में अच्छा नहीं कर रहे थे, इसलिए आज हमने एक विशेष योजना बनाई थी। यह एक विशेष जीत है।”
दिल्ली के खिलाफ जमकर चला कार्तिक और मैक्सवेल का बल्ला
बता दें कि दिल्ली के खिलाफ (DC vs RCB) दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 34 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 66 रन जबकि शाहबाज अहमद ने 21 गेंदों में 1 छक्का और तीन चौके की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। वहीं, इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने भी दमदार अर्धशतक जड़ा। मैक्सवेल ने 55 रनों की शानदार पारी खेली।