IPL 2022 DC vs RCB Predicted Playing XI of Royal Challengers Bangalore
IPL 2022 DC vs RCB Predicted Playing XI of Royal Challengers Bangalore

DC vs RCB शनिवार 16 अप्रैल 2022 को आईपीएल 2022 के डबल हेडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। सीजन की शुरुआत में बैंगलोर को पहले ही मैच में पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

हालाँकि, इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते। आरसीबी ने दूसरे, तीसरे और चौथे मैच में क्रमश पिछले साल की फाइनलिस्ट कोलकाता, राजस्थान और मुंबई इंडियंस को हराया। हालाँकि, पांचवें मुकाबले में बैंगलोर को पिछले साल ही आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से इस सीजन की दूसरी नसीब हुई।

Advertisment
Advertisment

वहीं, टीम के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल बायो बबल में हैं। दरअसल, हर्षल पटेल की बहन की अचानक मृत्यु से उन्हें बीच में ही यह सीजन छोड़ कर घर लौटना पड़ा था। लिहाजा, वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं या नहीं। इस पर अभी संदेह है। आइये जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किस प्लेइंग-11 (DC vs RCB Predicted Playing XI) के साथ उतर सकती है?

DC vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11

IPL 2022 DC vs RCB Predicted Playing XI of Royal Challengers Bangalore
IPL 2022 DC vs RCB Predicted Playing XI of Royal Challengers Bangalore
  1. फाफ डुप्लेसिस
  2. अनुज रावत
  3. विराट कोहली
  4. ग्लेन मैक्सवेल
  5. शाहबाज अहमद
  6. सुयश प्रभुदेसाई
  7. दिनेश कार्तिक
  8. वणिंदो हसरंगा
  9. आकाश दीप
  10. मोहम्मद सिराज
  11. जोश हेजलवुड

RCB में हुई दो स्टार गेंदबाजों की एंट्री

IPL 2022 DC vs RCB Predicted Playing XI of Royal Challengers Bangalore
IPL 2022 DC vs RCB Predicted Playing XI of Royal Challengers Bangalore

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB Predicted Playing XI) की टीम इस सीजन शानदार लय में दिखाई दे रही है। हाल ही में टीम ने गेंदबाजी यूनिट को और मजबूत बनाने के लिए दो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। दरसअल, आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोश हेजलवुड का खरीदा था। वहीं, पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हर्षल पटेल की गैर-मौजूदगी में टीम ने प्लेइंग-11 में जोश हेजेलवुड को मौका दिया था। हेजेलवुड ने इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेला। हालाँकि, जेसन बेहरेनडार्फ को अभी प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। लिहाजा, आरसीबी उन्हें भी किसी मैच में आजमा सकती है।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer