आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 27वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। यह शनिवार के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला है। इस मैच में कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान इस मैच में फाफ डु प्लेसिस और रिषभ पंत आमने सामने हैं। इस मैच में दिल्ली एक बदलाव के साथ खेल रही है जबकि मिचेल मार्श की जगह रोवमन पॉवेल आए हैं जबकि आरसीबी की टीम में हर्षल पटेल की वापसी हुई है।
DC vs RCB, Head to Head
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा बाजी RCB ने ही मारी है। बैंगलोर ने जहाँ 16 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं, पिछले सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी।
DC की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान / विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद