KKR vs DC: रविवार (10 अप्रैल 2022) को आईपीएल 2022 के डबल हेडर मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स बेहतर प्रदर्शन कर रही है। केकेआर ने अबतक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक कुल तीन मैचों में महज एक मैच ही जीत पाई है। ऐसे में, जब यह दोनों टीमें रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तब इनके बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
वहीं, कोलकता नाईट राइडर्स इस मैच को जीतकर हैट्रिक लगाने की फ़िराक में होगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपनी दूसरी जीत के तलाश में होगी। ऐसे में, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग-11 में एक बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ किस प्लेइंग-11 (KKR vs DC Playing XI) के साथ उतर सकती है?
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11

- पृथ्वी शॉ
- डेविड वार्नर
- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)
- रोवमैन पॉवेल/मिचेल मार्श
- सरफराज खान
- ललित यादव
- अक्षर पटेल
- शार्दुल ठाकुर
- कुलदीप यादव
- मुस्तफिजुर रहमान
- एनरिक नॉर्टजे
दिल्ली की प्लेइंग-11 में हो सकता है ये बड़ा बदलाव

दरअसल, कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 (KKR vs DC Playing XI) में एक बदलाव के साथ उतर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे रोवमैन पॉवेल को कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेज मिचेल मार्श को मौका मिल सकता है। दरसअल, पिछले तीन मैचों में पॉवेल ने अपनी बल्लेबाजी से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। वहीं, कोलकाता के खिलाफ दिल्ली मिचेल मार्श को उनकी जगह टीम का हिस्सा बना सकती है। हालाँकि, वह अभी फिट हैं या नहीं इस पर संदेह बना हुआ है। अगर वह फिट हो जाते हैं तो टीम उन्हें प्लेइंग-11 (KKR vs DC Playing XI) में शामिल करने से पीछे नहीं हटेगी।