KKR vs SRH: आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने आंद्रे रसल की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 177 रन बनाये।
सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबला जीतने के लिए 178 रनों की जरुरत है। इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से स्टार परफ़ॉर्मर रहे आंद्रे रसल (KKR vs SRH Andre Russell Interview) ने मिड इनिंग प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं।
KKR vs SRH: क्या बोले आंद्रे रसल?

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के भी लगाए। वहीं, मिड इनिंग प्रेजेंटेशन के दौरान आंद्रे रसल (KKR vs SRH Andre Russell Interview) ने कहा,
“अच्छे अंदाज़ से पारी का अंत करना ज़रूरी था। विपक्षी गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे, ख़ास कर यॉर्कर लेंथ पर। विकेट अच्छी दिख रही है लेकिन ऐसा है नहीं। हम 170 तक जाना चाहते थे और हमें कुछ रन और मिल गए। गेंद पिच पर रुककर आ रही है और हमें पहले छह ओवरों में अच्छी शुरुआत करनी होगी।”
कोलकाता को जीतने होंगे बाकी बचे दो मुकाबले

इस दौरान आंद्रे रसल ने यह मुकाबला जीतने की भी उम्मीद जताई। बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स को प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए बाकी बचे दो मुकाबले अच्छे रन रेट के साथ जीतना जरुरी है। इस सन्दर्भ में आंद्रे रसल (KKR vs SRH Andre Russell Interview) ने कहा,
“साउदी, उमेश और मैं हमारे स्पिनरों का साथ देंगे और हैदराबाद को रोकने का प्रयास करेंगे। हम जानते हैं कि यह दोनों मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मैं दूर की नहीं सोच रहा हूं लेकिन अगर हम 20-30 रन से दोनों मैच जीतते हैं तो क्या पता हमारा रन रेट बेहतर हो जाए। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।”