IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से पहले इस बार IPL 2022 Mega Auction होना है. उससे पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. IPL 2022 सीजन में क्रिस गेल (Chris Gayle), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archar), जो रूट (Joe Root) और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) निलामी में भाग नहीं लेंगे. वहीं, IPL 2022 Mega Auction के लिए खिलाड़ियों का नाम रजिस्टर कर लिया गया है.
318 विदेशी खिलाड़ी लेंगे भाग
IPL के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) समेत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने बार IPL 2022 Mega Auction से अपना नाम वापस लिया है. 12 और 13 फरवरी को टी20 लीग के 15वें संस्करण के लिए आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों को आईपीएल गवर्निंग कमेटी ने रजिस्टर किया है.
इसमें भारतीय खिलाड़ी से लेकर विदेशी तक शामिल हैं. खास बात ये है कि कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं. इस बार IPL 2022 Mega Auction के लिए रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों में 896 भारतीय और 318 विदेशी हैं.
सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका से हैं खिलाड़ी
इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी हैं जबकि 903 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. वहीं, 41 खिलाड़ी नेपाल, यूएई, ओमान, स्कॉटलैंड और नीडरलैंड जैसे एसोसिएट देशों के हैं. खास बात ये है कि 14 खिलाड़ी यूएसए (अमेरिका) के भी इस लिस्ट में शामिल हैं. IPL 2022 Mega Auction में प्रत्येक फ्रेंचाइजी की टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी होंगे और 217 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेंगे. इनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. IPL 2022 Mega Auction में साउथ अफ्रीका से 48, वेस्टइंडीज से 41, श्रीलंका से 41, इंग्लैंड से 30, न्यूजीलैंड से 29, अफगानिस्तान से 20, बांग्लादेश से 19,, नेपाल से 15, अमेरिका से 14, नामीबिया से 5, आयरलैंड से 3, जिम्बाब्वे से 2 और भुटान, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई से 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं.
लखनऊ और अहमदाबाद ने जोड़े 3-3 खिलाड़ी
हालांकि, इन 1214 खिलाड़ियों में टी20 फॉर्मेट के कई बड़े धाकड़ खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें फैंस क्रिकेट मैदान पर देखना चाहते हैं. इस बार क्रिकेट फैंस आईपीएल में सिक्सर किंग क्रिस गेल को मिस करेंगे जबकि बेन स्टोक्स और आर्चर लगातार दूसरा सीजन मिस करेंगे. बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 के बजाए 10 टीमें शामिल रहेंगी. 8 पुरानी टीमों के अलावा 2 नई टीम लखनऊ औऱ अहमदाबाद फ्रेंचाइजी पहली बार खेलते हुए नजर आयेगी.
गोयंका की स्वामित्व वाली लखनऊ टीम ने KL Rahul को अपना कप्तान नियुक्त किया है जबकि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को IPL 2022 Mega Auction से पहले खुद से जोड़ा है. वहीं, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाया है इसके अलावा राशिद खान और शउभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है.