IPL 2022 Mega Auction: दूसरे राउंड में एलेक्स हेल्स को मिल गया खरीददार! इतने करोड़ में केकेआर टीम में हुए शामिल 1

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों को खरीदने का सिलसिला बेंगलुरु में जारी है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने अपने रिटेन किये हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है और अब सभी टीमें अपने बचे हुए स्लॉट भरने के लिए खिलाड़ियों को खरीद रही हैं. इस साल मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं और इसी वजह से यह और भी ज्यादा मजेदार और रोमांचक हो गई है. इसी बीच कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन उनके इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन को देखते हुए टीमें उन्हें खरीदना चाहती हैं.

इस सूचि में एक नाम इंग्लैंड के विष्फोटक सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स का भी है. ऑक्शन में जब पहली बार हेल्स का नाम आया, तो किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि दूसरे राउंड में एक फ्रैंचाइज़ी ने हेल्स को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला लिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि अंत में कौनसी टीम इस खिलाड़ी को खरीदने में सफल हुई…

Advertisment
Advertisment

इस फ्रैंचाइज़ी में शामिल हुए हेल्स

IPL 2022 Mega Auction: दूसरे राउंड में एलेक्स हेल्स को मिल गया खरीददार! इतने करोड़ में केकेआर टीम में हुए शामिल 2

इस साल मेगा ऑक्शन में एलेक्स हेल्स  ने अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ रूपए पर रखा था, जिसके बाद केकेआर फ्रैंचाइज़ी ने बेस प्राइज पर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है. एलेक्स हेल्स अब आगे से कोलकाता फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

इंग्लैंड के विष्फोटक सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स काफी समय से अपनी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय से दुनिया भर की टी20 लीग्स में अपनी योग्यता साबित की है. हेल्स ताबड़तोड़ अंदाज़ से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और वो शुरुआत से ही बड़े बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखते हैं. हेल्स ने इस साल बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है.

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

IPL 2022 Mega Auction: दूसरे राउंड में एलेक्स हेल्स को मिल गया खरीददार! इतने करोड़ में केकेआर टीम में हुए शामिल 3

Advertisment
Advertisment

एलेक्स हेल्स ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.66 की बल्लेबाजी औसत से 148 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 125 का रहा है. साल 2018 में डेविड वॉर्नर के चोटिल हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेल्स को बतौर रिप्लेसमेंट अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्हें इस दौरान सिर्फ 6 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था. इसके बाद पिछले साल की आईपीएल ऑक्शन में वो अल्सोल्ड रहे थे. ऐसे में इस साल हेल्स अपनी नई फ्रैंचाइज़ी के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.