शाहरूख खान (Shahrukh Khan)
आईपीएल के मंच पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने आपको खूब साबित किया है। जिसमें तमिलनाडू के स्टार युवा बल्लेबाज शाहरूख खान (Shahrukh Khan) को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। शाहरूख खान ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से दमखम दिखाया है। जिन्हें एक बहुत ही हार्ड हिटर के रूप में पहचान मिली है।
आईपीएल के पिछले सीजन तक शाहरूख खान पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने वैसे कुछ अच्छी पारियां खेली थी, लेकिन लगातार प्रदर्शन नहीं कर सके। शाहरूख खान ने 11 मैचों में 153 रन ही बनाए थे, लेकिन उनका खास प्रदर्शन तो घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला है.
शाहरूख खान ने उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में अंतिम गेंद पर छक्का लगातार अपनी टीम को जीत दिलायी थी, तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी कई आकर्षक पारियां खेली। इस प्रदर्शन के बूते शाहरूख खान (IPL 2022 Mega Auction)को ऑक्शन में बड़ी रकम मिल सकती है।