IPL 2022 PBKS vs CSK Toss Report Chennai Super Kings opt to bowl

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान इस मैच में रविंद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल आमने-सामने हैं। इस मैच में CSK बिना किसी बदलाव के खेल रही है जबकि PBKS तीन बदलाव के साथ खेल रही है। पंजाब में भानुका राजापक्षे, ऋषि धवन और संदीप शर्मा को जगह मिली है।

PBKS vs CSK, Head to Head

ipl 2022 pbks vs csk head to head

Advertisment
Advertisment

आईपीएल इतिहास के नजरिये से देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। चेन्नई ने चार बार आईपीएल ख़िताब जीता है। वहीं, पंजाब किंग्स अपने पहले आईपीएल ख़िताब की तलाश में है। दोनों टीमों (PBKS vs CSK) के बीच आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं।

इसमें चेन्नई ने पंद्रह मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। चेन्नई और पंजाब का एक-दूसरे के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर क्रमश: 240 और 231 रहा है जबकि सबसे कम स्कोर क्रमशः 107 और 92 रहा है। लिहाजा, हेड-टू-हेड आकड़ों (PBKS vs CSK) में चेन्नई सुपर किंग का पलड़ा भारी है।

CSK की प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना

PBKS की प्लेइंग 11

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह