PBKS vs GT: आईपीएल 2022 का 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इसके जवाब में हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने छह विकेट शेष रहते ही मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। मालूम हो कि आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं, गुजरात की जीत से खुश कप्तान हार्दिक पांड्या (PBKS vs GT Hardik Pandya Interview) इस खिलाड़ी के मुरीद हो गए।
इस खिलाड़ी के फैन हो गए हार्दिक पांड्या

दरअसल, पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के ऑल राउंडर राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की। अपने बयान के दौरान ऐसा लगा कि वह तेवतिया के इस यादगार पारी के बाद फैन बन गए हों। हार्दिक पांड्या (PBKS vs GT Hardik Pandya Interview) ने कहा,
“जिस तरह के उतार-चढ़ाव होते हैं, उससे मैं तटस्थ हो गया हूं। तेवतिया को सलाम। वहां बाहर जाकर हिट करना मुश्किल है, और इस दबाव में ऐसा करना बहुत अच्छा है। यह किंग्स का खेल था, मुझे उनसे सहानुभूति है। गिल सबको बता रहा है कि वह गेम में है। साईं को भी उस साझेदारी का काफी श्रेय जाता है। इसने हमें खेल में बनाए रखा। मैं हर खेल के साथ बेहतर होता जा रहा हूं। मैं थक रहा हूं क्योंकि मुझे चार ओवर गेंदबाजी करने की आदत नहीं है। लेकिन मैं बेहतर हो रहा हूं।”
जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर चाहिए थे 12 रन

बता दें कि पंजाब के खिलाफ (PBKS vs GT Rahul Tewatia) 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदर पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 96 रन बनाये। वहीं, मैच के आखिरी ओवर में गुजरात को 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर 12 रनों की जरुरत थी तब क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑल राउंडर राहुल तेवतिया ने दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई।