RCB vs CSK: आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच (04 मई 2022) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की दो हाई-प्रोफाइल टीमें हैं। इन दोनों टीमों के बीच हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है और हमेशा से ही इस मुकाबले ने फैंस को भी काफी रोमांचित किया है। ये मुकाबला इतना बड़ा होता है कि इसे साउथ इंडियन डर्बी और कॉवेरी डर्बी कहा जाता है।
दरअसल, पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा था। सीजन के बीच टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के सँभालने के बाद टीम में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ सीजन की सबसे बड़ी परेशनी रही सलामी बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ऋतुराज और कॉनवे की जोड़ी अब टीम के लिए जमकर रन बटोर रही है। ऐसे में, बैंगलोर से जीत दर्ज कर चेन्नई प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित रखना चाहेगी। आइये जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 (RCB vs CSK Predicted Playing XI) कैसी हो सकती है?
RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

- रॉबिन उथप्पा
- रुतुराज गायकवाड
- डेवोन कॉनवे
- अंबाती रायडू
- रवींद्र जडेजा
- एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
- मिशेल सेंटनर
- ड्वेन प्रिटोरियस
- महेश तीक्षाना
- मुकेश चौधरी
- सिमरजीत सिंह (RCB vs CSK Predicted Playing XI)
टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो आखिरी गेम में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। हालाँकि, उनकी जगह डेवोन कॉनवे को मौका मिला था। उन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, बैंगलोर के खिलाफ के ब्रावो की उपलब्धता के बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं है। यदि ब्रावो इस खेल के लिए उपलब्ध होते हैं, तो वह संभवत: प्लेइंग-11 (RCB vs CSK Predicted Playing XI) में मिशेल सेंटनर की जगह लेंगे।