faf du plessis rr vs rcb qualifier 2 ipl 2022

RCB vs PBKS: आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो की ताबतोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाये.

इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के खोकर महज 155 रन ही बना सकी. लिहाजा, 54 रन यह मुकाबला पंजाब किंग्स ने जीत लिया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (RCB vs PBKS Faf Du Plessis Interview) ने क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं.

Advertisment
Advertisment

RCB vs PBKS: हार के बाद क्या बोले फाफ डु प्लेसिस?

IPL 2022 RCB vs PBKS Faf Du Plessis Interview
IPL 2022 RCB vs PBKS Faf Du Plessis Interview

दरअसल, पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पॉइंट्स टेबल में कोई नुकसान नहीं हुआ है. टीम अभी चौथे पायदान पर मौजूद है. हालाँकि, बाकी बचे दो मुकाबले प्लेऑफ की दृष्टि से आरसीबी के लिए बेहद अहम हैं. प्लेऑफ की टॉप-4 टीमों में एंट्री के लिए दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है. वहीं, पंजाब किंग्स से हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस (RCB vs PBKS Faf Du Plessis Interview) ने कहा,

“जॉनी ने हमारे गेंदबाज़ों को दबाव में डाल दिया था, लेकिन हमने वापसी की, इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। जब आप बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो आपको जल्दी विकेट नहीं गंवाने होते हैं और वहां हमसे ग़लती हुई।”

फाफ ने दिया विराट कोहली को ये सुझाव

IPL 2022 RCB vs PBKS Faf Du Plessis Interview
IPL 2022 RCB vs PBKS Faf Du Plessis Interview

इस दौरान विराट कोहली के ख़राब फॉर्म को लेकर फाफ ने कहा,

“जब आप थोड़ दबाव में होते हैं तो खेल आप पर और दबाव डाल देता है। आपके हाथ में सिर्फ़ इतना है कि आप मेहनत करना जारी रखें, सकारात्मक बने रहें। आज उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले, वह अच्छी लय में दिख रहे थे। वह चीज़ों को बखूबी नियंत्रित भी कर रहे हैं। अब हमें अपने अगले मुक़ाबले की तैयारी करनी है जो कि हमारे लिए हर हाल में जीतना ज़रूरी है।” 

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer