RCB vs PBKS: आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान क्रमशः फाफ डु प्लेसिस और मयंक अग्रवाल आमने-सामने हैं. आइये जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (RCB vs PBKS) किस प्रकार है?
RCB vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह,
कोई बदलाव: पंजाब किंग्स में संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बरारा की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
क्या आप जानते हैं?

- आईपीएल में अबतक कुल 29 मैचों में आरसीबी और पंजाब (RCB vs PBKS) के बीच आमना-सामना हुआ है. इसमें 13 मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते हैं जबकि 16 में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है.
- साल 2020 के बाद से, PBKS पांच में से चार मैचों में बाजी मारी है।
- कार्तिक, लिविंगस्टोन, राजपक्षे और जितेश आईपीएल 2022 में पहली 10 गेंदों में उच्चतम स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले पहले चार खिलाड़ी बन चुके हैं।
- ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस सीजन में अबतक सबसे ज्यादा रनरेट (9.17) देखा गया है।