kl rahul ipl

IPL 2022 Retention: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी टीम ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट (IPL 2022 Retention) जारी कर दी है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का इस लिस्ट में नाम नहीं है. भले ही राहुल को पंजाब रिटेन करने में सफल नहीं हो पाई हो लेकिन इस खिलाड़ी को लेकर विवाद गहरा गया है.

केएल राहुल को रिटेन नहीं कर पाई पंजाब

KL Rahul

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को चाहकर भी रिटेन करने में सफल नहीं हो सकी. केएल राहुल को लेकर आ रही खबरों के बीच पंजाब किंग्स ने नाराजगी जताई है. पंजाब किग्स का कहना है कि केएल राहुल को बतौर कप्तान पिछले दो सीजन में पूरी आजादी दी गई बावजूद इसके वो टीम को छोड़ रहे हैं. साथ ही टीम की तरफ से कहा गया है कि अगर रिलीज करने से पहले राहुल से अगर नई टीमों ने संपर्क किया है तो बीसीसीआई (BCCI) के रुल के खिलाफ है. राहुल को पंजाब ने 2020 सीजन की शुरुआत में आर अश्विन (R Ashwin) की जगह पर कमान सौंपी गई थी. इस दौरान राहुल शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके. इसी बीच लखनऊ टीम से राहुल के जुड़ने की खबरें आ रही है.

नेस वाडिया ने लगाए गंभीर आरोप

IPL 2022 Retention: केएल राहुल के पंजाब किंग्स रिलीज होते ही मचा बबाल, नेस वाडिया ने लगाए बड़े आरोप 1

पंजाब किंग्स टीम के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने पीटीआई (PTI) से बातचीत में कहा, ”हम चाहते थे कि केएल राहुल टीम में रहें, लेकिन वह नीलामी में वापिस जाना चाहते हैं. यदि दूसरी टीमों ने इससे पहले उनसे संपर्क किया है तो यह गलत है.”

वहीं, नई फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ से जुड़ने के लिए केएल राहुल को पेशकश मिलने की अटकलों पर वाडिया ने कहा, ”मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं है, क्योंकि यह बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ होगा.”

Advertisment
Advertisment

निलंबित हो चुके हैं रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

बता दें कि 2010 में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी इसी वजह से एक साल के लिए निलंबन झेलना पड़ा था. जडेजा उस समय राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) से रिलीज किए जाने से पहले ही दूसरी टीमों से बातचीत करते हुए दोषी पाए गए थे. वहीं, आईपीएल 2022 में जुड़ने वाली दो नई टीम लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से तीन को 25 दिसंबर तक चुन सकती है.

इन बड़े खिलाड़ी को ले सकती है नई टीमें

IPL 2022 Retention: केएल राहुल के पंजाब किंग्स रिलीज होते ही मचा बबाल, नेस वाडिया ने लगाए बड़े आरोप 2

रिलीज किए गए खिलाड़ियों में केएल राहुल के अलावा आर अश्विन(R Ashwin), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Khan) और युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) का नाम शामिल है जिन्हें ये दो टीम अपने साथ जोड़ सकती है. हालांकि, आर अश्विन को पंजाब किंग्स फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए इच्छुक है. अश्विन इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल चुके हैं. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा जहां इस दिग्गज खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया. बता दें कि पंजाब ने राहुल के मेगा ऑक्शन में जाने के इरादे के बाद अपने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. फिलहाल टीम के पर्स में इस बार सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये है जिससे मैच विनर खिलाड़ियों को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश करेगी.