IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 1

IPL 2022 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  में हर साल चौकों और छक्कों की बारिश के साथ खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश होती है. इस लीग ने दुनिया भर के क्रिकेटरों को करोड़पति बनाया है. हालांकि, रिटेन की वजह से कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 (IPL 2022 Retention) में कम पैसे में ही टीम के साथ जुड़ा रहना पड़ा है. इस लिस्ट मे एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम शामिल है, जिन्हें उनके कद के मुताबिक कम पैसे मिले हैं. इस लिस्ट में 5 खिलाड़े हैं जो मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में जाने पर रिटेन से ज्यादा सैलरी पा सकते थे.

रिटेन प्लेयर्स

1) एम एस धोनी (MS Dhoni)

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 2

Advertisment
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) को सीएसके ने रिटेन किया है. सीएसके के लिए अब तक सभी सीजन में कप्तानी एसएस धोनी ने ही की है. आईपीएल के 13वें सीजन (IPL 2020) में जब सीएसके निचले पायदान पर थी तब धोनी के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि, फ्रेंचाईजी ने अपने कप्तान पर भरोसा जताया जिस पर वो खरे उतरे.

धोनी ने अपनी कप्तानी में 2021 आईपीएल का खिताब सीएसके को जिताया. यह उनके करियर का चौथा आईपीएल खिताब था. धोनी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें फ्रेंचाइजी ने कम राशि पर रिटेन किया है. धोनी को इस बार सीएसके ने महज 12 करोड़ में ही टीम में शामिल किया है.

धोनी पर भारी पड़े जडेजा

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 3

एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथी जूनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ में रिटेन किया है. ऐसे में धोनी के फैंस में निराशा है कि उनके फेवरेट को सीएसके (CSK) में नंबर दो की पोजिशन दी गई है. यानि धोनी से ज्यादा तरजीह जडेजा को दिया गया है. हालांकि, ऑक्शन में जाने की स्थिति में उन पर केकेआर (KKR), पंजाब किंग्स  (Punjab Kings), लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीमें किसी भी हद तक जा सकती थी.

Advertisment
Advertisment

ये सभी टीमें नये कप्तान के साथ आईपीएल 2022 में उतरने वाली है. ओएन मोर्गन (Eion Morgan) ने केकेआर (KKR) के लिए पिछले साल भले ही टीम को फाइनल में पहुंचाया था लेकिन उनका प्रदर्शन नाकाफी था जिस वजह से वो रिटेन नहीं किए गए जबकि पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने खुद को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में जाने के लिए तैयार रखा था.

वहीं, अगले सीजन से दो नई टीमों और आरसीबी (RCB) को नये कप्तान की जरुरत है. ऐसे में ये टीमें धोनी को बतौर कप्तान और फिनिशर के रुप में साथ जोड़ने के लिए भारी-भरकम बोली लगाने से पीछे नहीं हटती.

2) कीरोन पोलार्ड (Kiron Pollard)

pollard

मुंबई इंडियंस ने इस बार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को 12 करोड़ रुपये, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 8 करोड़ और सबसे बड़े मैच विनर और फिनिशर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kiron Pollard) को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

पोलार्ड के लिए फ्रेंचाइजी ने इशान किशन (Ishan Kishan) जैसे युवा खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. पोलार्ड की अहमियत से मैनेजमेंट पहले से ही वाकिफ था ऐसे में किसी किशन को बाहर रखने का फैसला लिया. टी20 फॉर्मेट के खतरनाक ऑलराउंडर मे से एक पोलार्ड की हिटिंग पावर की वजह से इस बार सभी फ्रेंचाइजी टकटकी लगाये हुए बैठी थी. हालांकि, मेगा ऑक्शन में पोलार्ड को मुंबई इंडियंस की  मैनेजमेंट ने जाने नहीं दिया.

कई खिलाड़ियों पर भारी पड़े पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड (

मुंबई की टीम को पांच पर चैंपियन बनाने में पोलार्ड का अहम योगदान रहा है. यहीं वजह रही कि इस खिलाड़ी के लिए टीम ने ईशान किशन, हार्दिक पंड्या को रिलीज कर दिया. अगर पोलार्ड मेगा ऑक्शन में जाते तो उनकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा तक जा सकती थी. ऐसे में मुंबई इस खिलाड़ी को फिर से खरीदने में शायद सक्षम न हो पाती.

फ्रेंचाइजी ने इस बार रिटेन में पोलार्ड को महज 6 करोड़ में ही अपने साथ जोड़ ली. इस तरह पर्स में 48 करोड़ की राशि के साथ अपने इस खिलाड़ी को भारी भरकम बोली लगाकर खरीदने की रिस्क लेना उचित नहीं समझा. कीरोन पोलार्ड ने 178 आईपीएल मैच में के 160 पारियों में 51 बार नाबाद रहते हुए 29.98 की औसत और 149.77 की स्ट्राइक रेट से 3268 रन बनाए हैं.

इस दौरान पोलार्ड ने 16 हाफ सेंचुरी जड़ा है. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में 212 चौका जबकि 214 छक्के लगाये हैं. वहीं, बॉलिंग करते हुए पोलार्ड ने 65 विकेट भी चटकाए हैं. पोलार्ड आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों में शुमार हैं जो एक ओवर में मैच का नक्शा पलटने की क्षमता रखते हैं.

3) रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 4

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल के 14वें सीजन में ऑरेंज कैप विनर रहे हैं. गायकवाड़ ने फाफ डू प्लेसिस के साथ टीम को लगभग हर मैचों में शानदार शुरूआत दिलाई. पूरे सीजन (IPL 2021) में इस सलामी बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों को काफी परेशान किया. रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 635 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा.

सीएसके (CSK) के इस सलामी बल्लेबाज ने पूरे सीजन में 64 चौके और 23 छक्के जड़े थे. रुतुराज के सलामी जोड़ीदार फाफ डू प्लेसिस ने उनका पूरे सीजन बखूबी साथ दिया था. फाफ ने 16 मैचों में 138.20 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बटोरे थे और वह गायकवाड़ से महज 2 रन पीछे रह गए थे. वहीं, रुतुराज के आईपीएल (IPL) करियर की बात करें तो 22 मैचों की 22 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 46.61 की औसत से 839 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकला है.

गायकवाड़ पर लग सकती थी बड़ी बोली

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 5

पिछले दो सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी पर हर फ्रेंचाइजी की नजर थी. फाफ डू प्लेसिस जैसे सीनियर ओपनर खिलाड़ी पर सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी. पिछले सीजन में फाफ ने टीम के लिए शानदार बैटिंग की थी और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

हालांकि, मैनेजटमेंट ने भविष्य को देखते हुए इस खिलाड़ी को रिटेन किया. वहीं, फ्रेंचाइजी की नजर में पहले से ही चढ़े हुए गायकवाड़ ने मेगा ऑक्शन में जाने के बजाए टीम के साथ जुड़े रहना बेहतर समझा. गायकवाड़ के ऑक्शन में जाने की स्थिति में फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी पर 10 से 12 करोड़ तक की बोली लगा सकती थी.

4) जोस बटलर (Jos Butllor)

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 6

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson), जोस बटलर (Jos Butler) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को रिटेन किया है. सैमसन और जायसवाल पर फ्रेंचाइजी पहले से ही तैयार थी लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी को लेकर माथा पच्ची चल रही थी. आखिरकार बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस मौरिस को छोड़ जोस बटलर को टीम मैनेटमेंट ने रिटेन कर लिया.

टी20 वर्ल्ड कप में तहलका मचा चुके बटलर पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरे टिकी हुई थी. बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप में 269 बनाए थे इस दौरान इस आईसीसी टुर्नामेंट में इस साल एकमात्र शतकवीर थे.

आईपीएल के खतरनाक ओपनर हैं बटलर

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 7

टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार हैं. बटलर ने अब तक खेले गए 65 मैचों में 35.1 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 1968 रन बनाए हैं. IPL में बटलर के नाम 1 शतक और 11 अर्धशतक है इस दौरान बल्ले से 194 चौके और 90 छक्का जड़े हैं.

आईपीएल में उनके तगड़े रिकार्ड्स और शानदार स्ट्राइक रेट की वजह से हर फ्रेंचाइजी पावर प्ले का एक पावर हिटर ओपनर को अपने साथ लाने की सोच रही थी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने अपने स्टार खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया वर्ना इस खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए मेगा ऑक्शन में 12-15 करोड़ तक की बोली लग सकती थी.

5)एनरिक नार्किया (Anrich Nortje)

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 8

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्किया (Anrich Nortje)को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitlas) ने कगिसो रबाडा पर तरजीह दी है. आईपीएल में दिल्ली टीम के लिए पिछले दो सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे इस अफ्रीकी खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी ने दांव लगाया है. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज चौथे रिटेंशन स्पॉट के लिए होड़ में था.

फ्रेंचाइजी ने आखिरकार फास्ट बॉलर को टीम में रोकना बेहतर समझा. दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 6.50 करोड़ में रिटेन किया है. बेहद कम समय में साउथ अफ्रीका टीम के अहम हिस्सा बन चुके नार्किया पर इस बार सभी फ्रेंचाइजी की नजर थी.

नार्किया पर थी सबकी निगाहें

IPL 2022 Retention: एमएस धोनी समेत ये 5 बड़े खिलाड़ी अगर रिटेन नहीं होते तो मेगा ऑक्शन में मिल सकती है करोड़ो की बोली 9

क्रिकेट एक्सपर्ट नार्किया को महज 6.5 करोड़ रूपये में रिटेन किए जाने पर हैरानी जता रहे हैं. नार्किया के शानदार प्रदर्शन के बदौलत पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी. एक्सर्ट ऐसा मान रहे हैं कि अगर नार्किया मेगा ऑक्शन में जाते तो फ्रेंचाइजी इस मैच विनर खिलाड़ी पर 10 करोड़ तक की बोली लगाई जा सकती थी. ऐसे में दिल्ली के लिए ये खिलाड़ी सस्ते में रिटेन हो गया है. नार्किया ने 2020 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 22 विकेट झटके थे जबकि 2021 के सीजन में 8 मैचों में 12 विकेट हासिल किया था.