RR vs DC: आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमें इस सीजन में एक मुकाबला खेल चुकी हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सात मुकाबले में जीत और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
राजस्थान के गेंदबाजों ने मचाया कहर

वहीं, इस सीजन में राजस्थान रॉयल की गेंदबाजी ने कहर मचा रखा है। टीम के पास युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के तौर पर आईपीएल इतिहास के दो सबसे सफल स्पिन गेंदबाज हैं। हालांकि, राजस्थान की बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल को देवदत्त पडिक्कल की जगह ओपन करने का मौका दिया था। उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में, राजस्थान रॉयल्स दिल्ली के खिलाफ जीत की लय को बरक़रार रखना चाहेगी।
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
आइये जानते हैं कि दिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 (RR vs DC Predicted Playing XI Rajasthan Royals) किस प्रकार हो सकती है?

- जोस बटलर
- यशस्वी जायसवाल
- देवदत्त पडीक्कल
- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)
- शिमरॉन हेटमायर/डेरिल मिचेल
- रियान पराग
- आर अश्विन
- ट्रेंट बोल्ट
- कुलदीप सेन
- प्रसिद्ध कृष्णा
- युजवेंद्र चहल (RR vs DC)
टीम के इस मैच विनर के खेलने पर संयश बरकरार

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (RR vs DC) राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के खेलने पर संयश बरकरार है। आईपीएल 2022 के बीच में ही शिमरोन हेटमायर अपने देश रवाना हो चुके हैं। शिमरोन पहली बार पिता बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार की सुबह फैंस को इस बात की खुशखबरी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके फैंस को बेटे की पहली झलक दिखाई। हेटमायर बीते दिनों अपने बच्चे के जन्म के लिए राजस्थान रॉयल्स का कैंप छोड़कर घर रवाना हो गए थे। ऐसे में, उनकी जगह प्लेइंग-11 में डेरिल मिचेल को मौका मिल सकता है।