IPL 2022 RR vs LSG Match Report Rajasthan Royals won by 3 runs

आईपीएल 2022 का 20 वां मुकाबला 10 अप्रैल यानी रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया जहाँ RR ने इस मैच को तीन रन से अपने नाम कर लिया । यह डबल हेडर का दूसरा मुकाबला था। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR की टीम ने शिमरोन हिटमायर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए और LSG को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में LSG की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई।

चार बल्लेबाजों का शिकार किया चहल ने

ipl 2022 rr vs lsg tuzvendra chahal

Advertisment
Advertisment

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 41 रन लुटाते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, दुशमंथ चमीरा और क्रुणाल पांड्या का शिकार किया।

मार्कस स्टोनिस ने बनाया था माहौल

IPL 2022, RR vs LSG, Match Report : रॉयल्स के गेंदबाजों के आगे नवाबों ने टेके घुटने, धड़कने रोक देने वाले मुकाबले में जीता राजस्थान 1

RR के खिलाफ मार्कस स्टोनिस ने जीत का माहौल बनाया था लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली। उनके आलावा आवेश खान 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

धीमी पारी खेलकर आउट हुए डि कॉक-क्रुणाल

ipl 2022 rr vs lsg krunal pandya quinton de kock

Advertisment
Advertisment

RR के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने 15.3 ओवर तक LSG की पारी को संभालकर रखा था लेकिन युजवेंद्र चहल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अपनी पारी के दौरान डिकॉक ने कुल 32 गेंदों का सामना किया और 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए। फिर क्विंटन डी कॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाने के बाद चहल ने उसी ओवर में क्रुणाल पांड्या को भी चलता किया। क्रुणाल पांड्या इस मैच में 15 गेंदों में 2 चौके की मदद से 22 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। फिर चहल ने 17.5 ओवर में दुशमंथ चमीरा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया जो 7 गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए।

ताश के पत्तों की तरह बिखरे लखनऊ के बल्लेबाज

ipl 2022 rr vs lsg

लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी LSG की टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें सीधा क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कृष्णप्पा गौतम भी ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए और वो भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। फिर जेसन होल्डर 8 रन, दीपक हुड्डा 25 रन और आयुष बोडनी 5 रन बनाकर आउट हुए।

अश्विन-हिटमायर ने बचाई लाज

ipl 2022 rr vs lsg

LSG के खिलाफ अश्विन-हिटमायर ने टुक टुक पारी खेलकर राजस्थान की इज्जत बचाई। इस मैच में रवि अश्विन रिटायर्ड आउट होकर वापस चले गए। उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए। अंत में हिटमायर ने चौके और छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी। उन्होंने इस मैच में 36 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 59 रन जबकि अश्विन की जगह बल्लेबाजी करने आए रियान पराग 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि ट्रेंट बोल्ट 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप

ipl 2022 rr vs lsg

LSG के खिलाफ RR के सलामी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस मैच में 11 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए। उन्हें आवेश खान ने सीधा क्लीन बोल्ड ही कर दिया। इसके बाद देवदत्त पड्डीकल भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए और वो 29 गेंदों में 4 चौके की मदद से 29 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम का शिकार बन बैठे। वहीं, इस मैच RR के कप्तान संजू सैमसन भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 12 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बन बैठे जबकि वैन डेर डूसन 4 रन बनाकर आउट हुए।