RR vs LSG: आईपीएल 2022 का 20वां मुकाबला रविवार (10 अप्रैल 2022 ) को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जायेगा। इस सीजन यह लखनऊ सुपर जाएंट्स का अपना 5वां मैच होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम मजबूत स्थिति में है औरअबतक खेले तीन मुकाबले में महज एक मुकाबला हारी है. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स भी तीन मुकाबले में से एक ही मुकाबला हारी है। ऐसे में, दोनों टीमें यह मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले तीन मुकाबलों में बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर खरतनाक फॉर्म में चल रहे हैं। हालाँकि, अब तक जोस बटलर के जोड़ीदार यसस्वी जायसवाल से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। लेकिन टीम के पास सलामी बल्लेबाजी में कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG Playing XI) की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होगा इसकी उम्मीद ना के बराबर है।
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11

- जोस बटलर
- यशस्वी जायसवाल
- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)
- देवदत्त पडिक्कल
- शिमरोन हेटमायर
- रियान पराग
- रविचंद्रन अश्विन
- नवदीप सैनी
- ट्रेंट बोल्ट
- प्रसिद्ध कृष्णा
- युजवेंद्र चहल
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।