IPL 2022 SRH vs PBKS Predicted Playing XI Sunrises Hyderabad
IPL 2022 SRH vs PBKS Predicted Playing XI Sunrises Hyderabad

SRH vs PBKS: आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का आखिरी यानी 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला पहले ही खेल जा चुका है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इस सीजन में दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक खेले 13 मुकाबले में से 6 में जीत दर्ज की है जबकि सात मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

हैदराबाद को बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वहीं, आईपीएल के बीच केन विलियमसन व्यक्तिगत कारणों से अपने देश न्यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं। ऐसे में, उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी किसे मिलेगी इस पर संयश बरकरार है। हालाँकि, केन विलियमसन की अनुपस्थिति में निकोलस पूरन या फिर भुनेश्वर कुमार को कप्तान बनाया जा सकता है। लिहाजा, नए कप्तान की नियुक्ति के साथ-साथ टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत कर पॉइंट्स टेबल में सम्मानजनक अंकों के साथ फिनिश करना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

IPL 2022 SRH vs PBKS Predicted Playing XI Sunrises Hyderabad
IPL 2022 SRH vs PBKS Predicted Playing XI Sunrises Hyderabad

आइये जानते हैं कि पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11 (SRH vs PBKS Playing XI Sunrises Hyderabad) क्या हो सकती है?

  1. अभिषेक शर्मा
  2. प्रियम गर्ग
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. एडेन मार्कराम
  5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
  6. शशांक सिंह
  7. वाशिंगटन सुंदर
  8. टी नटराजन
  9. भुवनेश्वर कुमार
  10. फजलहक फारूकी
  11. उमरान मलिक (SRH vs PBKS Playing XI Sunrises Hyderabad)

पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने मारी थी बाजी

SRH vs PBKS Playing XI Sunrises Hyderabad
SRH vs PBKS Playing XI Sunrises Hyderabad

आईपीएल 2022 में इन दोनों टीमों के बीच पहले भी एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जहां कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS की टीम ने लिविंगस्टोन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 151 रन बनाए और SRH को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में SRH की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था।ऐसे में, हैदराबाद अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer