IPL 2022 SRH vs RR Kane Williamson statement after loose the match

मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पांचवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 61 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत SRH के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए और SRH के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सात विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई। राजस्थान से मिली इस करारी हार के बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) काफी निराश नजर आए, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisment
Advertisment

क्या बोले केन विलियमसन ?

ipl 2022 kane williamson srh vs rr

राजस्थान से मिली करारी मात के बाद SRH के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए बधाई दी और कहा कि बहुत चीजों को सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा,

”हमने गेंद से शानदार शुरुआत की, हमारे पास मौके थे। नई गेंद से स्विंग के जरिये काफी मदद मिली। हम कुछ अलग करने की कोशिश में थे लेकिन हमारा प्लान कामयाब नहीं हो पाया। पिच अच्छी थी, इसलिए उन्हें रोकना और मुश्किल था। ”

नो बॉल पर भी बोले केन विलियमसन

Kane Williamson ipl 2022 srh vs rr

वहीं, मैच में नो बॉल को लेकर SRH के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”हमारे गेंदबाज़ों ने नो बॉल काफी दिए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं। अगर आपको विकेट मिलता है और वह गेंद नो बॉल हो जाता है, तो यह और भी निराशाजनक होता है। हालांकि इस पर आपका नियंत्रण भी नहीं हो सकता। हमारे लिए उन क्षेत्रों को देखना महत्वपूर्ण है जहां हम सुधार कर सकते हैं। ”

उमरान मलिक पर क्या बोले विलियमसन ?

Kane Williamson umran malik

इसके साथ ही SRH के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने उमरान मलिक को लेकर कहा,

”उमरान मलिक एक बेहतरीन युवा प्रतिभा है, जिनके पास काफ़ी तेज़ी है। वह लगातार अच्छे और अच्छे होते जाएंगे।”

अंत में उन्होंने कहा,

”आज हमारा दिन नहीं था। अगले मैच के लिए हमारे पास कुछ समय है। हमारे पास युवा टीम है और हमें काफी सुधार की जरूरत है। ख़ासकर हमें बल्लेबाज़ी में सुधार की ज़रूरत होगी। ”