IPL 2022 SRH vs RR Match Report Rajasthan Royals won by 61 runs yuzvendra chahal

मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पांचवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 61 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत SRH के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए और SRH के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सात विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई।

कहर बनकर टूटे चहल

yuzvendra chahal rr vs srh ipl 2022

Advertisment
Advertisment

SRH के खिलाफ खेले गए इस मैच में युजवेंद्र चहल बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर कुल 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद और रोमारियो शेफर्ड को आउट किया। इसी के साथ चहल टी20 फॉर्मेट में 250 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

एडेन मार्कराम को छोड़ सभी हुए फेल

IPL 2022, SRH vs RR, Match Report: चहल के कहर में ढह गई ऑरेंज आर्मी, 61 रनों के बड़े अंतर से मिली करारी मात 1

इस मैच में एडेन मार्कराम और वाशिंगटन सुन्दर के आलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सुन्दर ने इस मैच में 14 गेंदों में 2 छक्के और पांच चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली जबकि एडेन मार्कराम ने 41 गेंदों में दो छक्के और पांच चौके की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। उनके आलावा सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन 2, अभिषेक शर्मा 9, राहुल त्रिपाठी 0, निकोलस पूरन 0, अब्दुल समद 4, रोमारियो शेफर्ड 24 जबकि भुवनेश्वर कुमार 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

सैमसन-पड्डीकल ने जमकर बरसाए चौके-छक्के

IPL 2022 SRH vs RR sanju samson devdutt paddikal

Advertisment
Advertisment

SRH के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और देवदत्त पड्डीकल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इस मैच में संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 5 छक्के और तीन चौके की मदद से 55 रन जबकि देवदत्त पड्डीकल ने 29 गेंदों में दो छक्के और चार चौके की मदद से 41 रन बनाए। उनके आलावा सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 35 रन की पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल 20 रन, रियान पराग 12, शिमरोन हिटमयार 32 जबकि नाथन कुलटर नाइल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।