शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी को रिलीज करना घातक कदम, चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने खोला फ्रेंचाइजी का राज 1

IPL 2022 Retention: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी फ्रेंचाईजी ने रिटेन किए गए अपने-अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट से फ्रेंचाजी की तरफ से कई मैच विनर खिलाड़ियों का नाम गायब है. वहीं, सीनियर खिलाड़ियों के नाम नहीं रहने पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मैच विनर खिलाड़ी रिलीज होने पर हैरान हैं उथप्पा

शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी को रिलीज करना घातक कदम, चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने खोला फ्रेंचाइजी का राज 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के पुराने सभी 8 फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को रिटेन कर हैरानी में डाल दिया है. खासकर, चेन्नई सुप किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सीनियर्स खिलाड़ी का नाम गायब रहा जो पिछले सीजन में टीम को खिताब जीताने और प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम योगदान दे चुके थे.

पिछले सीजन मे टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को रिटेन नहीं किया जिन्होने रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के साथ मिल कर टीम को लगातार बढ़ियां शुरूआत दिलाई.

टुर्नामेंट में फाफ, गायकवाड़ से महज 2 रन से पीछे रहने के साथ ऑरेंज कैप (Orange Cap) से चूक गए थे. वहीं, उनके साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने इन दो बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने पर हैरानी जताई है.

दिल्ली कैपिटल्स की लिस्ट से बड़े खिलाड़ी गायब

शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी को रिलीज करना घातक कदम, चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने खोला फ्रेंचाइजी का राज 3

Advertisment
Advertisment

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘आईपीएल रिटेंशन’ पर रॉबिन उथप्पा ने बातचीत की. इस दौरान उथप्पा ने कहा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले सीजन में दिल्ली के लिए काफी बढ़ियां खेला बावजूद इसके रिटेन न करने का दिल्ली कैपिटल्स का फैसला बहुत हैरानी भरा रहा. धवन के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada)भी रिटेन नहीं किए गए.

उथप्पा का मानना है कि रबाडा और एनरिच नोर्ट्जे की जोड़ी काफी घातक है. दिल्ली अगर दोनों खिलाड़ी को साथ में रखती तो तेज गेंदबाजी का आक्रमण काफी मजबूत रहता. इसके अलावा फ्रेंचाइजी भारतीय तेज गेंदबाजों की तरफ जा सकती थी जिससे फास्ट बॉलिंग अटैक को काफी खतरनाक हो जाता.

रैना और फाफ को रिलीज करना मुश्किल फैसला

शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी को रिलीज करना घातक कदम, चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने खोला फ्रेंचाइजी का राज 4

वहीं, उथप्पा ने सीएसके के सुरेश रैना (Suresh Raina) और फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को रिटेन लिस्ट से बाहर रखने पर कहा,

”रैना सीएसके के लिए पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभा रहे हैं और पिछले 10-12 सालों से टीम को इतने सारे नॉटआउट स्टेज में क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई है.”

फाफ को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कहा,

”उन्हें छोड़ना चेन्नई के लिए आसान नहीं रहा होगा। मुझे लगता है कि उनकी जगह मोईन अली को चुनने का कारण यह है कि वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं. मेरे हिसाब से चेन्नई मेगा ऑक्शन में फाफ को अपनी तरफ जोड़ना चाहेगा, क्योंकि वह पिछले 5 या 6 सालों से टीम के लिए अविश्वसनीय रहा है.”