चेन्नई सुपर किंग्स: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2023 का आगाज बस कुछ ही दिनों बाद होने वाला है. दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. 31 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में उद्घाटन मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर से थाला यानि महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में नज़र आएँगी. ऐसे में पिछले सीज़न के खराब प्रदर्शन से आगे बढ़ते हुए टीम एक बार फिर से खिताबी जीत के लिए अपना विजय अभियान शुरू करने के लिए 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है.
कुछ ऐसी होगी सलामी जोड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी की बात करे तो युवा रुतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे आपको पारी की शुरू करते हुए नजर आयेंगे. पिछले दो सीज़न से रुतुराज टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक साबित हो रहे है. अभी तक 36 मुकाबलों में वो 37 से ज्यादा की औसत से 12107 रन बना चुके है जिसमें एक शतक भी शामिल है.
वही उनका साथ डेवोन कॉनवे देते हुए नज़र आयेंगे जो पिछले साल टीम से जुड़े थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. 7 मुकाबलों में उन्होंने 42 के बेहतरीन औसत से 252 रन बनाये है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों से टीम को एक ठोस और बड़ी पारी की शुरुआत की उम्मीद होगी.
कुछ ऐसा होगा मिडिल आर्डर
नंबर तीन पर आपको इंग्लैंड के बेहतरीन आलराउंडर मोइन अली बल्लेबाज़ी करते नज़र आयेंगे. मोइन अली अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है और स्कोर को तेज़ी से बढ़ाने में माहिर है. पिछले सीज़न अली ने 244 रन बनाये थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का था. इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी अपने नाम किये थे जो उन्हें एक अहम आलराउंडर खिलाड़ी बनाता है.
नंबर-4, 5 और 6 पर क्रमश, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा उतर सकते हैं. वहीं महेंद्र धोनी खुद को नंबर-7 पर बतौर फिनिशर रखेंगे.
कुछ ऐसा होगा गेंदबाज़ी आक्रमण
टीम के लिए गेंदबाजों की बात करे तो तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई दीपक चाहर करते हुए नजर आयेंगे. दीपक चाहर पिछले सीज़न में टीम के साथ नहीं थे लेकिन अब चोट के बाद वो मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा टीम में तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी के तौर पर भी दो युवा तेज़ गेंदबाज़ शामिल किये जा सकते है.
वही पर अनुभवी शिवम् दुबे भी टीम के लिए विकेट चटकाते हुए नजर आ सकते है. स्पिन की बात करे तो श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्ष्णा टीम में मौजूद रहेंगे. पिछले सीज़न में तीक्ष्णा ने 9 मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर सभी को काफी प्रभावित किया था.
ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी.