ipl-2023-ms-dhoni-to-miss-chennai-super-kings-few-matches-with-back-injury

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 के मार्च महीने में शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट से पहले ही भारतीय फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के स्टार प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी इस साल आईपीएल 2023 में शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं. धोनी के ना खेलने की के पीछे की वजह पर आइये नज़र डालते है.

इस बड़ी वजह से IPL के कुछ मैच मिस कर सकते हैं MS Dhoni

MS Dhoni
MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लगातार जुड़े हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  को टीम की जान माना जाता है. अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को 4 बार अपनी कप्तानी में चैंपियंस बनाया है. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा. टीम पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे नजर आई थी. ऐसे में मिनी ऑक्शन के बाद टीम को जीत दिलवाने की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी के कन्धों पर थी लेकिन आज सामने आ रही जानकारी के अनुसार धोनी आईपीएल के शुरुआत मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

Advertisment
Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आई हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान यानी महेंद्र सिंह धोनी बैक इंजरी से परेशान है. इसी वजह से डॉक्टर ने उन्हें लगभग दो से ढाई (2-2.5) महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहने की सलाह मिली है. अगर ऐसा होता है तो संभवत एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती 4 या 5 मुकाबले नहीं खेल सकेंगे. फैंस के साथ-साथ यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी एक बड़ा झटका होगा.

बेन स्टोक्स बन सकते हैं नए कप्तान

ब्रेकिंग न्यूज़: फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से IPL 2023 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी 1

पिछले साल आईपीएल सीज़न में रविन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था लेकिन बीच सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते धोनी (MS Dhoni) को कप्तान के तौर पर एक बार फिर वापसी करनी पड़ी. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था. आईपीएल 2022 में CSK ने कुल 14 मुकाबले खेले थे जिनमें से वह सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी थी.

ऐसे में आगामी सीज़न के लिए अगर कप्तानी के विकल्प की बात करे तो टीम में मिनी ऑक्शन में खरीदे गये बेन स्टोक्स एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है. स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कप्तानी  करते हैं, ऐसे में उनके पास एक्सपीरियंस की कमी नहीं है. बता दें चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टोक्स को ऑक्शन में 16.25 करोड़ में खरीदा है.

Advertisment
Advertisment