आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है, जहां इस लीग से पहले 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। लेकिन इस नीलामी से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) की आईपीएल 2023 में वापसी हो सकती है, लेकिन ये खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे या नहीं इस बारे में इस आर्टिकल के जरिए बताते है?
S. Sreesanth की IPL 2023 में हो सकती है वापसी

दरअसल आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। जहां इस लीग से पहले 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज एस श्रीसंत की आईपीएल 2023 में वापसी हो सकती है और वो IPL 2023 में नजर आ सकती है, लेकिन वह एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं नजर आने वाले हैं।
बता दें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम अपनी बोलिंग को और अधिक मजबूत करने की तैयारियों में जुटी हुई है जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ऑलराउंडर्स को अपने खेमे में शामिल करने में जुटी हुई है। अब जब आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होना है तो उससे पहले एक बड़ी खबर आई है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एस श्रीसंत IPL की किसी टीम के साथ गेंदबाज कोच के तौर पर जुड़ सकते हैं। बता दें एस श्रीसंत को मैच फिक्सिंग के कारण बैन कर दिया गया था। हालांकि अब उन पर से बैन हट चुका है, ऐसे में उनके पास एक अच्छा खासा अनुभव भी है जिसे देख कर हर कोई फ्रेंचाइजी शायद उन्हें अपने साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जोड़ना चाहेगी। हालांकि, अपने करियर में श्रीसंत कई विवाद से जुड़े रहे। उनके थप्पड़ विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद उनके करियर में भी गिरावट आने लगी थी। ये सब को देखते हुए टीमें इस पर विचार जरूर करेगी की श्रीसंत को अपने साथ जोड़ना चाहिए या नहीं।
श्रीसंत का क्रिकेट करियर रहा है सफल

वहीं अगर बात करें एस श्रीसंत (S. Sreesanth) के आइपीएल करियर की बात करें तो बता दें 44 मैचों में उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। श्रीसंत पर आजीवन बैन साल 2018 में हटा था। वहीं साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों के कमी के कारण उनका बैन सात साल का किया गया, जिसके कारण वो 2020-21 सीजन में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहे।