आईपीएल 2023 की गहमागहमी तेज हो चुकी है। जहां बीते दिन यानि 15 नवंबर को मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेने और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सबसे हैरान करने वाला फैसला रहा सनराइजर्स हैदराबाद टीम का, जिन्होंने अपने कप्तान केन विलयमसन (Kane Williamson) को ही रिलीज़ कर दिया है। जिसके बाद अब सबकी नजरें 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी आक्शन पर टिकी हुई हैं। हालांकि निलामी के लिए अब करीब एक महीना बचा है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजिया अपनी रणनीति बनानी शुरू कर रही है, साथ ही ये कयास लगाया जा रहा है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) पर ऐसी 3 टीमें है जो नीलामी में करोड़ों रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है। आइये जानते है उन 3 टीमों के बारे में…
3 टीमें जो Kane Williamson के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है आईपीएल की दूसरे नंबर की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम, जो हैदराबाद टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल ऑक्शन में ऊंची बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल कर सकती है। बता दें केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अबतक कुल 76 आईपीएल मैच खेलते हुए 36.22 की औसत से 2101 रन बना चुके है, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल है। उन्हें इस साल 2022 आईपीएल में डेविड वॉर्नर की जगह कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन वो कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं दिखे थे। उनकी कप्तानी में टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर थी, लेकिन हाल ही में आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया है। एमएस धोनी की तरह केन विलियमसन सही कप्तानी करते नजर आते है। ऐसे में धोनी अगले सीजन
2. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है आईपीएल 2022 की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम, जो आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ में पहुंची थी, लेकिन उन्हें क्वालिफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उनका अभियान इसी हार के साथ समाप्त हो गया था। बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 ऑक्शन से पहले 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें अंकित राजपूत, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम, एंड्रयू टाय, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर का नाम शामिल है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को रिलीज कर लखनऊ टीम केन विलियमसन (Kane Williamson) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपए की बोली लगा सकती है।
3. गुजरात टाइंट्स (GT)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइंट्स का नाम, जिसने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल 2022 का टाइटल जीत लिया था। बता दें पिछले सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के सफल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को आगामी TATA IPL 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है। फर्ग्यूसन ने पिछले सीजन में घातक गेंदबाजी करते हुए 13 मैच में 12 विकेट लिए थे। इसके साथ ही शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच को भी रिलीज किया गया है। ऐसे में गुजरात टाइंट्स को एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी, वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) को टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइंट्स ऊंची बोली लगा सकते हैं।